गोरखपुर: गोरखपुर के गगहा क्षेत्र में सात साल की एक बच्ची से बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों ने सोमवार को दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि गगहा थाना क्षेत्र के एक गांव में पिंटू राव (38) नामक व्यक्ति ने रविवार को भैंस चराने गई सात साल की एक बच्ची से कथित रूप से बलात्कार किया.
बच्ची की मां के मुताबिक अपनी बेटी की चीख-पुकार सुनकर वह मौके पर पहुंची तो उसे खून से लथपथ पाया. पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, राव मुंबई में एक निजी फर्म में काम करता है और वह पांच महीने पहले अपने गांव लौटा था.
आरोपी दो बेटियों का पिता है
सात साल की बच्ची से रेप करने वाला आरोपित पिंटू खुद दो बेटियों का बाप है. बड़ी बेटी 14 साल तो छोटी 16 साल की है. आरोपित का पांच साल से उसकी पत्नी से कोई रिश्ता नहीं है. पांच साल पहले दोनों बेटियों को लेकर पत्नी कोलकत्ता चली गई है. कोलकता में रह कर गुजार-बसर के लिए कुछ काम करती है.
ये भी पढ़ें.