संभल, एबीपी गंगा। जिले में कक्षा दो में पढ़ने वाली मासूम के साथ बलात्कार का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अपनी बहन के साथ खेत पर किसी काम से गई मासूम बच्ची को दरिंदे ने अपनी हवस का शिकार बना लिया। आरोप है कि शख्स मासूम बच्ची को ईंट के भट्टे के पास ले गया और उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद आरोपी शख्स बच्ची को बेहोशी की हालत में वहीं छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


ये घटना नखासा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां कक्षा दो में पढ़ने वाली मासूम अपनी बहन के साथ मंगलवार शाम आलू लेने खेत पर गई थी। प्यास लगने पर दोनों बहनें पास में ही नल पर पानी पीने चली गई। इसी दौरान वहां मौजूद गांव के ही एक शख्स ने बच्ची को पकड़ लिया और खींचकर अपने साथ ले जाने लगा। एक बार बच्ची युवक के हाथों से छूट कर भागने लगी, लेकिन युवक ने उसे फिर से पकड़ लिया और उसके साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया।


वहां मौजूद पीड़िता की बहन दौड़कर अपने परिजनों के पास पहुंच गई और घटना की पूरी जानकारी दी। वहीं, जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी युवक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था। बच्ची परिजनों को बेसुध हालत में पड़ी हुई मिली। परिजन आनन-फानन में मासूम बच्ची को लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर कुछ ही घंटो में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।