नोएडा: शादी का झांसा दे कर यौन शोषण करने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला,आरोपी फरार
नोएडा में एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर शख्स ने यौन उत्पीड़न किया है। महिला ने इसकी पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।
![नोएडा: शादी का झांसा दे कर यौन शोषण करने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला,आरोपी फरार Man sexually harassed women in noida in the name of marriage नोएडा: शादी का झांसा दे कर यौन शोषण करने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला,आरोपी फरार](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/09/18155600/noida18-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा, एजेंसी। नोएडा में शादी का झांसा देकर एक शख्स ने महिला का यौन उत्पीड़न किया है। थाना सेक्टर 49 के प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बुधवार को बताया कि सेक्टर 51 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने बीती रात को थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि अभय चोपड़ा नामक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न किया।
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुये कहा कि पीड़िता का आरोप है कि जब वह गर्भवती हो गई तो अभय उससे शादी करने से इनकार कर रहा है। शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अभय और उसके भाई आकाश चोपड़ा ने उस पर गर्भपात कराने का दबाव बनाया तथा एक डॉक्टर के पास ले गए।
शिकायत में कहा गया है कि पीड़िता ने जब गर्भपात कराने से मना कर दिया तो अभय और उसके भाई ने उसे जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)