मुजफ्फरगर. यूपी में पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद भी चुनावी रंजिश थम नहीं रही है. पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में चुनावी रंजिश का एक और मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने पड़ोसी से मारपीट के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. शख्स की हत्या के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
ये मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के दभेड़ी गांव का है. आरोप है कि बीती शाम अपने घर के बाहर बैठे 52 वर्षीय तैमूर के पड़ोसी ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों के बीच पंचायत चुनाव के दौरान विवाद हुआ था. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायती हारने के बाद आदिल की पड़ोसी तैमूर से रंजिश हो गई थी. जिसके चलते आदिल ने तैमूर को मामूली विवाद के बाद गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन
वहीं, मृतक तैमूर के परिवार का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों ने तैमूर की हत्या की है. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने परिवार को जांच के बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई आश्वासन दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आदिल ने पहले भी तैमूर के परिवार के एक सदस्य की हत्या की थी. फिलहाल पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: