Uttar Pradesh: शौच के लिए गई युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
उत्तर प्रदेश के बुर्रा फरीदपुर गाँव में शौच के लिए गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपियों ने युवक के शव को बाजरे के खेत में फेंक दिया.
![Uttar Pradesh: शौच के लिए गई युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच Man shot dead for defecation, police started investigation in Badaiu ann Uttar Pradesh: शौच के लिए गई युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/21/4f4d1753b6e4d3bbd1d1e493a78e69f5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश के बुर्रा फरीदपुर गाँव में शौच के लिए गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपियों ने युवक के शव को बाजरे के खेत में फेंक दिया. हादसे का शिकार मृत 28 वर्षीय रोहताश यादव की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई है. वहीं मृतक के घर में सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. हत्या की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फिलहाल इस मामले में आगे की कार्यवाही में जुटी गई है.
सुबह हुई हत्या की वारदात
अपने घर से रोज़ की तरह रोहताश यादव सुबह शौच के लिए गया था, तभी रोहताश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक के पिता रोहतास यादव को तलाशने के लिए अपने घर से निकले, वही रोहताश को ज़मीन पर पड़ा देखा. मृतक रोहताश के पिता ने रोहताश के ऊपर से चादर हटाई तो देखा कि रोहताश की गोली लगने से मौत हो गई है. मृतक रोहताश की मौत की खबर से परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल है.
एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया जनपद बदायूं के उझानी थाना के अंतर्गत बर्रा फरीदपुर गांव में रोहतास यादव जिसकी उम्र 27 से 28 वर्ष थी. वह अपने घर से शौच के लिए गया था, उसके वापस ना आने पर जब परिजनों ने उसकी खोजबीन की, तब गांव के पास खेत में ही उसकी डेड बॉडी मिली. वहीं घटनास्थल के निरीक्षण में बॉडी के निरीक्षण से पता चला कि गोली मारकर हत्या के इस प्रकरण में परिजनों ने न ही रंजिश बताइ और न ही किसी का नाम लिया है. फिर भी परिजनों से तहरीर लेकर हत्या का अभियोग पंजीकृत कर के कार्यवाही की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
Manish Gupta Death Case: कारोबारी मनीष गुप्ता की संदिग्ध मौत के मामले में CBI ने दर्ज की FIR
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)