अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में युवक की गोली मारकर हत्या, दो संदिग्ध हिरासत में लिये गये
एएमयू कैंपस में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एथलेटिक ग्राउंड में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. एथलेटिक ग्राउंड में सानू नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची एएमयू कैंपस की सिक्योरिटी ने युवक के शव को कब्जे में लेते हुए इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर इलाका पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ी पहुंची जिसमें मृतक युवक के शव को रखकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया. साथ ही पूरे घटनाक्रम में दो युवकों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक जीवनगढ़ गली नंबर 2 का रहने वाला था और 2 वर्ष पहले एएमयू से पढ़ाई भी कर चुका है.
दो साथियों संग घूमने आया था सानू
दरअसल अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के जीवन नगर गली नंबर 2 का रहने वाला सानू अब्बास लगभग चार बजे अपने घर से दो मित्रों के साथ एएमयू कैंपस में घूमने के लिए आया था. जिसके बाद उसके साथी के द्वारा एएमयू की सिक्योरिटी को सूचना दी गई कि सानू अब्बास की एएमयू के एथलेटिक ग्राउंड में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही एएमयू की सिक्योरिटी एथलेटिक ग्राउंड पहुंची और सानू अब्बास की बॉडी को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी एएमयू के प्रॉक्टर और इलाका पुलिस को दी गई.
पुलिस जांच में जुटी
सूचना पर पहुंची थाना सिविल लाइन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एएमयू के जैन मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी भिजवा दिया. घटना की जानकारी देते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने जानकारी देते हुए बताया कि जीवनगढ़ गली नंबर 2 का रहने वाला एक युवक एएमयू के एथलेटिक ग्राउंड में टहलने के लिए आया था, जहां उसकी किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना उसी के साथ ही द्वारा एपी सिक्योरिटी को दी गई थी, जिसके बाद सिक्योरिटी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और युवक के साथ आए दोनों दोस्तों को भी सिक्योरिटी ने हिरासत में लिया है और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ में पता चलेगा कि आखिर इस युवक की हत्या किसने की. वहीं, मृतक सानू अब्बास के एएमयू छात्र होने पर डॉक्टर वसीम अली ने कहा कि AMU के अंदर इसका रिकॉर्ड देखा जाएगा और उसी के बाद पता चलेगा कि मृतक युवक AMU का छात्र था या नहीं.
ये भी पढ़ें.
रायबरेली: महिला के साथ दुराचार की घटना पर ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस पर लगाया पक्षपात का आरोप