(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी: पैसों के लेनदेन के विवाद में घर के बाहर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, छोटे भाई ने छिपकर बचाई अपनी जान
यूपी के फतेहपुर में पैसों के लेनदेन का विवाद इतना बढ़ा कि कुछ लोगों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. यही नहीं, इस पूरी घटना का प्रत्यक्षदर्शी रहा मृतक के छोटे भाई ने किसी तरह छिपकर जान बचाई. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरवेसाबाद गांव में पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर बीती रात को घर के बाहर सो रहे युवक को गांव के ही कुछ लोगों ने गोली मार दी. युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पैसे के लेनदेन में हुई थी रंजिश
आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के दरवेसाबाद गांव में बीती रात को पैसे के लेनदेन के विवाद में घर के बाहर टीन शेड के नीचे सो रहे 35 वर्षीय प्रेमशंकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. वहीं, मृतक के मामा राजेश कुमार का कहना है कि 11 माह पूर्व गांव के दबंग दिनेश से हमारे भांजे का पैसे को लेकर विवाद हुआ था. इस घटना के बाद उन लोगों ने फायरिंग भी की थी, जिससे मेरे भांजे के सिर पर चोट भी आई थी. इस मामले में 308 का मामला दर्ज भी है, जो कोर्ट में विचाराधीन है. राजेश (मृतक के मामा) ने बताया कि कल वह लोग कोर्ट से वापस आते ही गांव के कुछ लोग गिरोह बंदी करते हुए मेरे भांजे को गोली मार दी.
मतृक का छोटा भाई था प्रत्यक्षदर्शी
मृतक के छोटे भाई ने सब देखा है कि किन किन लोगों ने उसे मारा है. वहीं, घटना का प्रत्यक्षदर्शी व मृतक के छोटे भाई गोविन्द ने बताया कि कल रात मैं और मेरा भाई सो रहे थे. मैं कमरे के अंदर सो रहा था और मेरा भाई बाहर सो रहा था, तभी गांव के कुछ लोग आये और दो बार फायर किये, जिसके चलते मेरे भाई को सीने में गोली लग गई, उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
भाई ने बताया कि मुझे भी मारने का प्रयास किया गया, तब मैं कमरे के अंदर जाकर छिप गया और वे लोग गाली गलौज करते हुए भाग निकले. वहीं, जिले के एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने बताया की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरवेशाबाद गांव में आपसी रंजिश को लेकर घर के बाहर बरामदे में सो रहे प्रेमशंकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें.
मायावती ने किसान बिलों पर एक बार फिर खड़े किए सवाल, दिया ये बड़ा बयान