Hathras Farmer Murder: हाथरस छेड़छाड़ मामले में पीड़िता का बयान- 'आरोपी समाजवादी पार्टी का नेता है'
Hathras Farmer Murder: यूपी का हाथरस एक बार फिर सुर्खियों में हैं. यहां चार दबंगों ने एक शख्स को गोलियों से इसलिये भून दिया कि, उसने युवकों के खिलाफ बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत की थी.
हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करना एक पिता को महंगा पड़ गया. शिकायत से चिढ़े शोहदों ने लड़की के पिता पर कई राउंड गोलियां चलाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. पिता अमरीश ने अपनी बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत शोहदों के खिलाफ थाने में की थी. इससे बौखलाए दबंगों ने खेत में जाकर देर शाम उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. इस बीच पीड़ित लड़की का बयान भी सामने आया है. इसके तहत पीड़िता ने कहा है कि, आरोपी समाजवादी पार्टी का नेता है.
वहीं, इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलश यादव ने ट्वीट कर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. लेकिन पीड़िता के बयान के बाद मामला उल्टा पड़ता नजर आ रहा है.
हाथरस एक बार सुर्खियों में है. यहां दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चार दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक शख्स की जान ले ली. दबंगों द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग से खेत में काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई. इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पंहुचे एसपी विनीत जायसवाल ने मौका मुआयना करते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पुरानी रंजिश की भी बात सामने आई
घटना हाथरस जिले के थाना कोतवाली सासनी क्षेत्र के नौजरपुर गांव की है. घटनाक्रम के मुताबिक, सोमवार को शाम 4:30 बजे गांव नोजलपुर निवासी अमरीश पुत्र जगदीश शर्मा की गांव के लोगों से पुरानी रंजिश चली आ रही है. इसी को लेकर गांव के ही गौरव शर्मा उर्फ़ गोलू व उसके तीन साथियों द्वारा अमरीश पर उस वक्त हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जब वह अपने खेत पर मजदूरों से आलू की खुदाई करा रहे थे. गोली लगने से अमरीश की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सुचना मिलते ही थाना कोतवाली सासनी पुलिस और पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर के साथ एसपी विनीत जायसवाल ने घटनास्थल गांव नौजरपुर पंहुचकर मौका मुआयना किया.
ये भी पढ़ें.
आगरा: आटा मिल की दीवार से गिरे तीन मजदूर, दो की मौत एक की हालत गंभीर