लखनऊ: राजधानी में अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. इसका नतीजा है कि आए दिन हत्या, लूट व डकैती जैसी जघन्य अपराध सामने आ रहे हैं. ताजा घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की है, जहां पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों की मानें तो मृतक ने अपने दोस्त से आज उसकी हत्या किए जाने की बात की थी. परिजनों के मुताबिक, सुबह युवक को जान से मारने की धमकी दी गई थी और दोपहर होते-होते गोलियों से भून कर उसकी हत्या कर दी गई.
युवक पर की गई कई राउंड फायरिंग
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के रिंग रोड चौकी के अंतर्गत आने वाले कनक सिटी मैदान के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दोपहर के वक्त युवक के ऊपर कई राउंड फायरिंग की गई. फायरिंग में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने इलाज के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया है.
सुबह जान से मारने की धमकी मिली थी
आपको बता दें कि, परिजनों का कहना है कि आज सुबह उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी और दोपहर होते-होते गोलियों से भून कर उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है. अब देखने वाली बात यह होगी कि हत्यारोपी कब तक गिरफ्तार किए जाते हैं, वहीं राजधानी में पुलिस के इकबाल पर एक बार फिर से सवालिया निशान खड़े हुए हैं कि दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर बदमाश फरार हो जाते हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगती है.
ये भी पढ़ें.
मेरठ: पुलिस लाइन में तैनात दारोगा का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी मेरठ पुलिस