प्रयागराज: जमातियों पर छिड़ी बहस के बाद बढ़ा विवाद, युवक की गोली मारकर हत्या..सीएम ने लिया संज्ञान
प्रयागराज में जमातियों को लेकर की टिप्पणी के बाद विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक की हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने इस मामले में दो को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पूरे प्रकरण की जांच चल रही है
प्रयागराज, एबीपी गंगा। संगम नगरी प्रयागराज में आज जमातियों पर हो रही बहस को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से प्रयागराज में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शक के आधार पर दो महिलाओं को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले को लेकर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने, उन पर एनएसए लगाए जाने और पुलिस कर्मियों की भूमिका की जांच करने के आदेश दिए हैं तो साथ ही मृतक के परिवार वालों को पांच लाख रूपये का मुआवजा दिए जाने का भी एलान किया है।
यह सनसनीखेज घटना प्रयागराज के करेली इलाके के बख्शी मोढ़ा गांव में सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। गांव का रहने वाला लोटन निषाद कुछ पड़ोसियों के साथ अखबार पढ़ रहा था। इसी दौरान वहां बैठे लोगों में कोरोना वायरस फैलाने में जमातियों की भूमिका पर बहस होने लगी। बहस ने कुछ ही देर में विवाद का रूप ले लिया। इस दौरान बात इतनी बिगड़ गई कि एक शख्स अपने घर से लाइसेंसी रायफल ले आया और उसने लोटन निषाद को गोली मार दी। गोली सर पर लगने से लोटन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटनास्थल पर क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। अफसरों का कहना है कि इस मामले में स्थानीय पुलिस कर्मियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी और साथ ही गिरफ्तार लोगों पर एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।