Hapur News: हापुड़ के एक व्यक्ति ने देहरादून की जमीन को हड़पने के लिए पुलिस के साथ मिलकर फिल्मी कहानी रची. व्यक्ति ने भाड़े पर बिजनौर के शूटर को हायर कर खुद को अपने गोली भी मरवाई और इसकी झूठी  सूचना पुलिस को दी. पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस ने दो दिन बाद व्यक्ति द्वारा रची गई इस पूरी फिल्मी कहानी का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति सहित तीन लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया है. साथ ही इस कहानी में शामिल रहे हापुड़ की टीपी नगर के चौकी इंचार्ज और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया.


हापुड़ एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि 9 अक्टूबर की शाम को नेशनल हाईवे 9 पर एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की पुलिस को सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई. घटना में असम का डिबू्रगढ़ निवासी दीपचंद अग्रवाल गोली लगने से घायल हुआ था. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. दीपचंद अग्रवाल ने पुलिस को जानलेवा हमला किये जाने की तहरीर दी. कहा गया कि देहरादून निवासी कुमुद वैद्य और उनके लड़के सत्यम वैद्य द्वारा देहरादून की जमीन के मामले को लेकर जानलेवा हमला कराया गया है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी.


एसपी ने चौकी इंचार्ज और सिपाही को किया निंलबित
हापुड़ एएसपी ने बताया कि, पुलिस की जांच में सामने आया कि दीपचंद्र अग्रवाल के द्वारा स्वयं ही बिजनौर के एक शूटर आसिफ को हायर कर खुद पर हमला कराया. इसका षड़यंत्र दीपचंद्र ने टीपीनगर के चौकी प्रभारी को भी शामिल किया था. पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच की तो घटना परत दर परत खुलती चली गई. एसपी ज्ञानेंजय सिंह के आदेश पर चौकी प्रभारी और एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जबकि पुलिस ने इस मामले में दीपचंद्र अग्रवाल सहित शूटर आसिफ व एक अन्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले के बारे में गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है.


ये भी पढे़ं: दशहरे पर प्राइवेट स्कूल और अस्पतालों का पुतला फूंकेंगे अखिलेश के विधायक, जानें क्या है मामला