बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया में ग्राम सभा की जमीन को जोतने से मना करने पर दबंगों ने बीजेपी नेता व बीजेपी के पूर्व सांसद भरत सिंह के पोते को गोली मार दी. गोली लगने से पूर्व सांसद का पोता घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बैरिया थाना क्षेत्र के नेका राय के टोला गांव की है. पुलिस ने इस घटना में शामिल में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ग्राम सभा की जमीन पर स्टे था
जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती प्रियांशू सिंह जो आज अपने चाचा के साथ दबंगों के साथ हो रहे विवाद की सूचना पर पहुंचा ही था कि दबंगों ने असलहे से फायर कर दिया. फायरिंग की घटना में प्रियांशू को गोली लग गई और वह घायल हो गया. प्रियांशू ने विवाद के संबंध में बताया कि मेरे जन्म के पहले से ग्राम सभा की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और इस पर स्टे भी था. जहां हम लोग खेलते थे. उसी जमीन को दबंगों द्वारा जोत दिया गया था. जिसे देख मेरे पिता उन लोगों बातचीत के लिये गये थे, जहां उन लोगों से मेरे पिता का विवाद हो गया, खबर पाकर हम लोग भी उस जमीन पर गए, जहां मेरे पहुंचते ही फायरिंग कर दी गई और मुझे गोली लग गई.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल अपने पोते का हाल जानने पहुंचे बीजेपी नेता व पूर्व सांसद भरत सिंह ने कहा कि एक खेल का मैदान है, जिसे गांव के दबंगों द्वारा जोत दिया गया था. जिसका विरोध करने पर मेरे पौत्र को गोली मार दी गई.
इस घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे बीजेपी के क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि क्षेत्र में कुछ भू-माफिया सक्रिय है, जो किसी बड़े नेता के इशारे पर क्षेत्र के ग्राम समाज की जमीन को कब्जा करने में लगे हुए हैं. वहीं, कानून व्यवस्था खराब होने के सवाल पर विधायक ने कहा कि घटनाएं तो होनी ही हैं.
40 साल पुराना विवाद
वहीं, प्रियांशू के चाचा बबलू सिंह की माने तो ग्राम सभा की जमीन पर 40 साल से विवाद चल रहा था. इस जमीन पर बच्चे खेलते हैं, गांव के लोगों की बारात यही रुकती है, लोगों का खलिहान भी यही बनते हैं. जिस पर डीएम, एसडीएम, सभी के यहां से मुकदमें में गांव के लोगों के पक्ष में डिग्री भी हो गई थी. जिसे रामबालक द्वारा जोते जाने से मना किया तो इन लोगों से विवाद हो गया. मैंने गांव वालों को सूचना दी जिसके बाद गांव वालों के साथ मेरे परिवार के लोग भी आ गए तभी ये लोग फायरिंग की घटना हुई, जिसमें प्रियांशू को गोली लग गयी.
वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि इस घटना के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पांचवें आरोपी की सरगर्मी से तलाश में पुलिस जुटी है. अगर फायरिंग किया गया असलहा लाइसेंसी होगा तो उसके निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें.
मेरठ के गोल्डल ब्वॉय सौरभ चौधरी को मिला अर्जुन अवॉर्ड, माता-पिता बोले 'सारा जहां मिल गया'
यूपी: ‘बाहुबली’ अतीक अहमद पर कसा शिकंजा, 50 करोड़ की छह और संपत्तियां की जाएंगी जब्त