रायबरेली. प्रेमी ने प्रेमिका के विवाह प्रस्ताव ठुकराने पर नाराज होकर गोली मार दी. इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में युवती को अस्पताल ले जाया गया. जहां हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. मामला ऊंचाहार थाना क्षेत्र के उसरैना गांव का है.
निकाह करने से मना किया तो चला दी गोली
ऊंचाहार थाना क्षेत्र के उसरैना गांव के रहने वाले प्रेमी युवक नौसे गांव के ही साबरीन से मोहब्बत करता था. उसका प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था और दोनों की रजामंदी भी थी लेकिन साबरीन ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से निकाह करने से मना कर दिया. जिससे क्षुब्ध होकर नौसे ने साबरीन को उस समय गोली मार दी जब वह अपने घर में सो रही थी. गोली लगते ही पूरे घर में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते लोग वहां जमा हो गए. पहले तो परिजनों ने मामले को छिपाने की कोशिश की लेकिन युवती की हालत गंभीर होने पर तत्काल अस्पताल ले गए और पुलिस को सूचना दी लेकिन युवती की हालत नाजुक होते ही डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की तह जाने के लिए छानबीन शुरू कर दी. नामजद दो अभियुक्तों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा मौके से अभी भी फरार है.
परिजन कर रहे थे विरोध
सूत्रों की माने, तो युवक नौसे व युवती साबरीन में प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था. जिसकी भनक परिजनों को लगी तो परिजनों ने इसका विरोध करना शुरू किया. जिसके चलते साबरीन ने भी प्रेमी के विवाह प्रस्ताव को ठुकरा दिया और इसी बात को लेकर काफी तीखी नोकझोंक भी हुई. इससे आहत और आक्रोशित होकर प्रेमी युवक ने प्रेमिका से बदला लेने की ठान ली और सोमवार की रात जब युवती अपने घर पर सो रही थी तभी प्रेमी युवक उसके घर पहुंच गया और बाहर तखत पर सो रही युवती पर फायर झोंक दिया. फायर की आवाज सुनते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस ने दबिश देकर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जबकि दूसरा फरार है.
फॉरेसिंक टीम जांच में जुटी
घटना के बाद मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया. लोगों से पूछताछ भी की और जरूरी साक्ष्य जुटाए. फॉरेंसिक टीम के गांव में पहुंचने के बाद लोगों में उत्सुकता जरूर देखी गई कि आखिर इस इन साक्ष्यों के बाद पुलिस क्या करेगी? किस तरह की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर साक्ष्य लेकर कार्यवाही में जुट गई है.
पीड़िता की चाची ने बताया कि नौसे ने मेरी भतीजी साबरीन को गोली मार दी. मेरी भतीजी अपने घर पर सो रही थी. नौसे दो लोगों के साथ यहां पहुंचा और मेरी भतीजी को गोली मार दी. उसे अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक ऊंचाहार थाना क्षेत्र के उसरैना गांव में एक युवती को दो लड़कों ने गोली मार दी. सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बताया जा रहा कि आरोपी का युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. विवाह से मना करने पर युवक ने युवती को गोली मार दी. फिलहाल संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें.
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, 11 बैंक खाते सीज किये गये