नोएडा: बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करना पड़ा मंहगा, मनचलों ने की भाई की हत्या
नोएडा में एक युवक की चाकू से हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि युवक अपनी बहन के साथ छेड़खानी का विरोध कर रहा था. विरोध पर बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया.
![नोएडा: बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करना पड़ा मंहगा, मनचलों ने की भाई की हत्या man stabbed to death in noida police arrested one accused नोएडा: बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करना पड़ा मंहगा, मनचलों ने की भाई की हत्या](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/30023406/murder.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में एक भाई को अपनी बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करना महंगा साबित हुआ. भाई के विरोध करने पर मनचलों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरा आरोपी फरार चल रहा है. होश उड़ा देने वाली ये वारदात सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 की है.
बताया जा रहा है कि एक महिला अपने भाई के साथ बाइक से घर लौट रही थी. तभी नशे में धुत दो लड़के उनकी बाइक से टकरा गए. आरोप है कि दोनों लड़के महिला के साथ छेड़खानी करने लगे. भाई ने जब उन दोनों को रोका तो उन्होंने चाकू से हमला कर दिया. हमले में बुरी तरह घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
दूसरे आरोपी की तलाश जारी वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेन की चपेट में आने की वजह से गई मादा तेंदुए की जान, पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा गया शव
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, सरकार को बताया किसान विरोधी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)