(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बहन की मौत का बदला लेने के लिये दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, एसटीएफ ने बताई होश उड़ा देने वाली कहानी
यूपी के राजधानी लखनऊ में सनसनीखज कत्ल की वारदात ने सभी को हिलाकर रख दिया. यहां एक शख्स ने अपनी बहन की मौत का बदला लेने के लिये ऐसा प्लान बनाया जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया.
लखनऊ: विक्रम, तू मेरी बहन को बचा सकता था. तेरी वजह से वो मर गई. अब मैं भी तेरी बहन के साथ वो करूँगा कि तू जिंदगी भर रोयेगा. कामिनी की लाश के सामने बैठे उसके भाई सुमित के दिल-दिमाग में ऐसे ही कुछ शब्द उमड़-घुमड़ रहे थे. बदले की आग से उसका शरीर तप रहा था. आंखों मे अंगारे दहक रहे थे. मन में तूफान मचा था और दो महीने भी नहीं बीते कि सुमित ने अपना बदला पूरा कर लिया. एक भाई के दर्द का अहसास दिलाने के लिए सुमित ने जो कदम उठाया, उसने सबके होश उड़ा दिए. उसने विक्रम की बहन निधि के पति अविनाश सिंह की हत्या करा दी. विक्रम और उसकी रोती-बिलखती बहन निधि का हाल देखने के लिए वह घर भी आता-जाता रहा. हालांकि, जुर्म छिपाए नहीं छिपता. एसटीएफ की जांच में आखिर पूरी कहानी खुल गई और सुमित व उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
एसटीएफ ने बताई पूरी कहानी
बदले की यह खौफनाक कहानी लखनऊ की है. यहां पीजीआई की वृन्दावन कॉलोनी निवासी अविनाश सिंह सरोजनीनगर में नेक्स्ट जेन नाम से नमकीन की फैक्ट्री चलाते थे. 30 जनवरी की शाम वह कार से फैक्ट्री से घर के लिए निकले और गायब हो गए. अविनाश देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो निधि ने फोन किया. कई बार कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो निधि ने अपने भाई विक्रम को बताया. रात को ही पीजीआई थाना जाकर अविनाश के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. अगले दिन सुबह सरोजनीनगर में ही एक खाली प्लाट में पेड़ से अविनाश की लाश लटकी मिलने से हड़कम्प मच गया. पुलिस उसे खुदकुशी मान रही थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई. एसटीएफ ने मामले की पड़ताल शुरू की तो परत दर परत पूरी कहानी खुलना शुरू हो गई.
इस तरह लिखी गई वारदात की कहानी
एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि निधि की एक मौसेरी बहन कामिनी थी. वो प्रशांत सिंह से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी. किसी वजह से दोनों की शादी नहीं हो सकी. निधि के घरवालों ने उसका रिश्ता शमसाबाद के ब्लॉक प्रमुख के बेटे सुरजीत से तय कर दिया. शादी दो दिसम्बर 2020 को थी. प्रशांत को कामिनी की शादी के बारे में पता चला तो वह सुरजीत के घर पहुंचा और अपनी प्रेम कहानी बयां कर दी. कामिनी की प्यार की जानकारी से सुरजीत के परिवार में हड़कम्प मच गया. इधर उन्होंने रिश्ता तोड़ा, उधर कामिनी ने मौत को गले लगा लिया. बहन की लाश देखकर सुमित बौखला सा गया. जब उसे कामिनी और प्रशांत का प्यार, दोनों की शादी न हो पाने की मजबूरी, सुरजीत से प्रशांत की मुलाकात और कामिनी की शादी टूटने की कहानी पता चली तो टूट गया. उसी वक्त सुमित को पता लगा कि निधि के भाई विक्रम और प्रशांत की गाढ़ी दोस्ती थी. विक्रम को कामिनी और प्रशांत के प्यार की भी पूरी जानकारी थी.
सुमित ने बना डाला खौफनाक प्लान
सुमित को लगा कि अगर विक्रम चाहता तो उसकी बहन की जिंदगी बच सकती थी. अगर विक्रम अपने दोस्त प्रशांत को समझाता तो वह कभी सुरजीत से मिलकर कामिनी से प्यार करने की बात न कहता. अगर ऐसा हो जाता तो कामिनी जिंदा होती और पति के साथ खुश रहती. सुमित के मन में कहीं गहरे तक यह बात बैठ गई कि उसकी प्यारी बहन कामिनी की मौत का जिम्मेदार विक्रम ही है. उसने ठान लिया कि जिस तरह वह अपनी बहन के लिए रो रहा है, विक्रम को भी रुलाएगा. उसकी बहन तो चली गई लेकिन विक्रम को अपनी बहन को रोता-बिलखता देखकर हर पल तड़पायेगा. उसने अपने दोस्त अनमोल कटियार से मिलकर विक्रम की बहन के पति अविनाश की हत्या की साजिश रची. इस काम को अंजाम देने के लिए उसने अनमोल को तीन लाख रुपये दिए. अनमोल ने अपने परिचित विशाल और सुनील को अविनाश की हत्या का ठेका दे दिया.
सभी की गिरफ्तारी
30 जनवरी की शाम जब अविनाश फैक्ट्री से घर लौट रहा था तो विशाल और सुनील ने उसे रोक लिया. पिस्टल तानकर उसकी गाड़ी पर कब्जा किया और गला कसकर जान से मार दिया. हत्या को खुदकुशी के रूप देने के लिए उसकी लाश खाली प्लाट में पेड़ से लटका दी और भाग गए. पोस्टमार्टम में हत्या की बात सामने आने पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मामला खुला. पुलिस ने सुमित, अनमोल, विशाल और सुनील को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें.
दर्द से कराह रही गर्भवती महिला के लिये नॉन स्टाप ट्रेन को रोका गया, इस तरह मिली एंबुलेंस