प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में माफियाओं और हिस्ट्रीशीटर पर लगाम लगाने के लिए जहां पुलिस विशेष अभियान चला रही है, तो वहीं इसके बावजूद अपराधी पुलिस को बार बार चुनौती दे रहे हैं. ताज़ा मामला प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के मंसूराबाद का है, जहां पर एक युवक ने देसी बम की टेस्टिंग के लिए हाई वे पर बम पटक कर धमाका किया और उसका वीडियो भी बनाया. बम फेंकने का ये वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में दो युवक दिख रहे हैं. इनमे से एक युवक बम फेंकता दिख रहा है.
दूसरा वीडियो भी सामने आया
इसी तरह युवक का दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमे यही युवक तमंचा लोड करके फायरिंग करता है, लेकिन फायर नहीं होता. इसके बाद ये दोबारा तमंचे को लोड करके हवा में फायर करता है. सोशल मीडिया में दोनों वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरू की तो, पता चला कि ये युवक मंसूराबाद का ही है और इसका नाम खालिद है. पुलिस ने वीडियो में नज़र आ रहे दोनों युवकों को गिराफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें.
कुरान की आयतों पर टिप्पणी के मामले में वसीम रिजवी के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज