हमीरपुर, एबीपी गंगा। कुरारा थाना क्षेत्र के झलोखर गांव में जमीन विवाद के चलते एक दबंग ने रिटायर्ड अध्यापक की सरेआम जमकर पिटाई की। दबंग ने बुजुर्ग की उम्र का भी लिहाज नहीं किया और उन्हें बुरी तरह पीटा। बुरी तरह घायल रिटा. अध्यापक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक है। घटना की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है।
पीड़ित बुजुर्ग का नाम नरेंद्र पांडेय है उनका गांव के ही राजू नाम के शख्स के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते राजू ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर नरेंद्र की जमकर पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के चलते नरेंद्र की जान बच सकी। फिलहाल गंभीर हालत में नरेंद्र अस्पताल में भर्ती है। वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश कर रही है।