मेरठ. मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में पति की हैवानियत सामने आई है. यह शख्स अपनी ही पत्नी को करंट लगाकर टॉर्चर करता था. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला को बचाकर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.


कई दिनों से चल रहा था विवाद
अस्पताल में भर्ती इस महिला की यह हालत करने वाला कोई और नहीं बल्कि इसका शौहर है. पुलिस की माने तो पति पत्नी में कई दिनों से विवाद चल रहा था, जिसे लेकर पति कई बार इस महिला के साथ मारपीट भी कर चुका है. लेकिन हद तो तब हो गई जब बेरहम पति ने इस महिला को बिजली के झटके देना शुरू कर दिया. महिला के शरीर पर जख्मों के निशान ये चीख चीख कर कह रहे हैं कि इस हैवानियत का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि इस महिला का शौहर है.


वहीं, परिजनों की माने तो इस महिला की शादी लॉकडाउन के दौरान 21 अगस्त को लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर इलाके में रहने वाले रमीज से हुई थी लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही रमीज ने अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया लेकिन उसके हैवानियत की इंतेहा तब हो गई जब वो अपनी पत्नी को करेंट के शॉक्स देने लगा और उसके निशान पीड़ित महिला के शरीर पर मौजूद हैं.


दहेज में कार न मिलने से पति था नाराज
मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के करीमनगर की रहने वाली महिला हुमा के परिजनों का आरोप है कि दहेज में कार ना दिए जाने से नाराज पति ने पहले तो उसको बेरहमी से पीटा और फिर पत्नी को बिजली के तारों से करंट लगाया गया.


बुजुर्ग व्यक्ति ने हुमा को बचाया
हुमा की चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के ही रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति ने मौके पर पहुंचकर उसको किसी तरीके से बचाया और हुमा के परिवार वालों को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद हुमा के परिवार वालों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.


वहीं, पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी की पति ने पत्नी को करंट लगाया है, पीड़िता को अस्पताल भर्ती करा दिया गया है. लेकिन अभी तक महिला के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें.


यूपी: उपचुनाव के लिए सियासी पार्टियों ने बिछानी शुरू की बिसात, जानें- क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक


मेरठ के शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई, मकान समेत एक करोड़ दस लाख की प्रॉपर्टी जब्त