अफजल ने राजीव बनकर की शादी, धर्म ना बदलने पर पत्नी-बच्चों को जिंदा जलाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ में आरोपी पति ने अपनी पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने की कोशिश की. पत्नी का कहना है कि उसके पति अफजल ने हिंदू नाम रखकर शादी की थी. धर्म ना बदलने पर वो मारपीट भी करता है.
लखनऊ. राजधानी लखनऊ में लव जिहाद का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक मुस्लिम युवक ने हिंदू नाम रखकर युवती को अपने प्रेम में फंसाया और फिर उसके साथ शादी कर ली. शादी के 11 साल बाद आरोपी पत्नी और बच्चों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. आरोप है कि धर्म परिवर्तन ना करने पर उसने पत्नी और बच्चों को कमरे में बंद कर आग के हवाले करने की कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने महिला और उसके बच्चे की जान बचाई.
अफजल ने राजीव बनकर की शादी ये मामला ठाकुरगंज इलाके का है. युवती ने बताया कि उसके पति ने शादी से पहले अपनी पहचान छिपाई थी. अफजल ने राजीव बनकर उसे अपने प्रेम में फंसाया. अफजल ने खुद को अनाथ भी बताता था. दोनों की शादी 13 फरवरी 2009 में आर्य समाज मंदिर में हुई थी. बाद में पता चला कि राजीव का असली नाम मोहम्मद अफजल है तो युवती के होश उड़ गए. युवती का आरोप है कि अफजल उस पर इस्लाम धर्म कबूल करने, दोनों बेटों का खतना कराने और 7 मौलानाओं से हलाला कराकर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है. विरोध करने पर मारपीट करता है.
दो दिन पहले अफजल ने दोनों बच्चों के साथ उसे घर में बंद कर दिया और बाहर से आग लगा दी. युवती ने डायल 112 को फोन करके सूचना दी जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड ने उसकी जान बचाई. युवती ने मोहम्मद अफजल उसके माता-पिता और अज्ञात मौलानाओं के खिलाफ हत्या के प्रयास की एफआइआर दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी पति गिरफ्तार एसीपी आईपी सिंह ने बताया कि दंपति के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. अफजल का कहना है कि पत्नी के कुछ लोगों से संबंध है जबकि पीड़िता पति पर गैर महिलाओं से संबंध का दावा कर रही है. इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार मारपीट भी हुई. कुछ दिन पहले पुलिस ने अफजल का शांति भंग के आरोप में चालान भी किया था. फिलहाल, पीड़िता की तरफ से अफजल और उसके माता-पिता तथा अज्ञात मौलानाओं के खिलाफ हत्या के प्रयास की एफआइआर दर्ज कर ली गई है. अफजल को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: