अलीगढ़ः डॉक्टर नहीं मिलने पर युवक ने नर्सिंग होम स्टाफ में की तोड़फोड़, स्टाफ से बदतमीजी
यहां अलीगढ़ में एक युवक ने नर्सिंग होम में खूब तोड़फोड़ की. दरअसल, नर्सिंग होम स्टाफ ने डॉक्टर को बुलाने से मना कर दिया. जिस पर युवक ने तोड़फोड़ की.
अलीगढ़, एबीपी गंगा। अलीगढ़ में एक युवक ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ कर दी. बताया जाता है कि नर्सिंग होम में डॉक्टर न मिलने पर युवक को गुस्सा आ गया. जिसके बाद युवक ने नर्सिंग होम के स्टाफ के साथ बदतमीजी की. युवक यहीं नहीं रुका उसने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ भी की. मामला अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम का है.
तोड़फोड़ के बाद नर्सिंग होम के स्टाफ ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक और उसके साथी को हिरासत में ले लिया. पीड़ित डॉक्टर ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. जिस पर पुलिस मामला दर्ज करने की बात कह रही है. पूरी घटना नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसकी फुटेज भी डॉक्टर ने पुलिस को मुहैया करवाई है. बता दें कि आरोपी युवक अपने बच्चे को दिखाने अस्पताल आया था.
गौरतलब है कि रविवार के दिन शाम के समय प्राइवेट क्लीनिक और नर्सिंग होम बंद रहते हैं. शाम को बन्नादेवी क्षेत्र में स्थित बंसल नर्सिंग होम पर एक युवक ने पहुंच कर डॉक्टर के बारे में पूछा. जिस पर स्टाफ में युवक को डॉक्टर की टाइमिंग के बारे में बताया. लेकिन युवक चाहता था कि डॉक्टर तत्काल आकर उसके बच्चे को देखे.
इस पर स्टाफ ने डॉक्टर को बुलाने से इनकार कर दिया. इसके बाद युवक आक्रोशित हो गया और उसने वहां मौजूद स्टाफ के साथ भद्दी भद्दी गालियां देते हुए तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक और उसके साथी को स्टाफ की सहायता से पकड़ लिया.
पीड़ित डॉक्टर प्रदीप बंसल ने आरोपी युवक दिलीप शर्मा और उसके साथी मुकुल के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी है. इसके बाद पुलिस मामले में कार्यवाही की बात कही है. सीसीटीवी फुटेज में युवक साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह वह रिसेप्शन पर जाकर पहले तो गालियां देता है और उसके बाद वहां पर तोड़फोड़ करना शुरू कर देता है.
ये भी पढ़ेंः
यूपी में बढ़ते अपराध पर मायावती का योगी सरकार पर निशाना, बोलीं- क्या यही रामराज्य है ?
प्रयागराजः सपा नेता को जान से मारने की कोशिश, समझदारी ने बचाई जान