Bear Grylls का खुलासा- शूटिंग के दौरान नहीं हुए घायल सुपरस्टार Rajinikanth
डिस्कवरी चैनल का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो मैन वर्सेज वाइल्ड की नई सीरीज काफी इंटरेस्टिंग होने वाली है
डिस्कवरी चैनल के मशहूर प्रोग्राम जिसकी नई सीरीज 'इनटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स' ( Into The Wild with Bear Grylls) का आगाज हो चुका है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के बाद अब साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) भी इस शो के जरिए टीवी में डेब्यू करने जा रहे हैं। लेकिन हाल ही में ये खबर आई थी कि शो की शूटिंग के दौरान रजनीकांत घायल हो गए हैं। जिसपर अब इस शो के होस्ट बियर ग्रिल्स ने बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि तमिल सुपरस्टार रजनीकांत कार्यक्रम के लिए शूटिंग करने के दौरान घायल नहीं हुए हैं। उनके चोटिल होने के बारे में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, जिसके बारे में ग्रिल्स ने कहा, "कृपया परेशान न हो, उन्हें (रजनीकांत) चोट नहीं पहुंची है। वह बहादुर, दृढ़ निश्चयी और कभी हार न मानने वाले हैं।"
मंगलवार को देर रात जारी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि बांदीपुर टाइगर रिजर्व में 'इनटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स' की शूटिंग के दौरान रजनीकांत चोटिल नहीं हुए थे। टाइगर रिजर्व के निदेशक टी.बालचंद्र ने रजनीकांत को चोट लगने की खबर को फर्जी बताते हुए उन्हें खारिज कर दिया।
बालचंद्र ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए बताया कि- "यह सब झूठ है। स्टोरी के मुताबिक, एक सीन ऐसा था जिसमें रजनीकांत को गिरना था, रस्सी से नीचे से आने के दौरान, तो नीचे की ओर कूदे और सभी उनकी ओर दौड़ पड़े।" कल यानि बुधवार को डिस्कवरी चैनल के प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात की पुष्टि की कि रजनीकांत को चोट नहीं लगी है। उन्होंने कहा, "शूटिंग समय पर योजनाओं के मुताबिक हुआ। सब ठीक से हो गया। बस अफवाहें फैलाई जा रही हैं।" आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद सुपरस्टार रजनीकांत ने डिस्कवरी चैनल में प्रसारित होने वाले बियर ग्रिल्स के नए शो 'इनटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स' के साथ टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा। अपने 43 साल लंबे एक सफल फिल्मी करियर के बाद सुपरस्टार रजनीकांत पहली बार टेलीविजन के साथ जुड़े। इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने लोगों से जल संरक्षण की भी अपील की। इतना ही नहीं उन्होंने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में ये भी कहा कि- "सरकार, समुदाय और निजी स्तर पर इस युद्ध (जल संरक्षण) का नेतृत्व करना होगा। मेरा मानना है कि डिस्कवरी चैनल पर यह कार्यक्रम पूरे देश के हर एक घर में जल संरक्षण के संदेश को पहुंचाने का एक उपयुक्त मंच है।" फैंस इस शो में अपने चहीते सुपरस्टार को देखना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।