UP News: 500 करोड़ रुपए ठगकर फरार हुई रियल स्टेट कंपनी की मैनेजर गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला
UP News: किस्तों पर प्लाट दिलाने के नाम पर 500 करोड़ रुपए ठग कर भागी रियल स्टेट कंपनी की मैनेजर तरन्नुम परवीन को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
UP News: किस्तों पर प्लाट दिलाने के नाम पर 500 करोड़ रुपए ठग कर भागी रियल स्टेट कंपनी आर संस इंफ्रालैंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की मैनेजर तरन्नुम परवीन को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तरन्नुम के खिलाफ लखनऊ के गोमतीनगर और गाजीपुर थाने में धोखाधड़ी के 57 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने उस पर 25 हज़ार रुपये का इनाम भी रखा था.
तरन्नुम परवीन मूल रूप से गाजीपुर के नूरुद्दीनपुरा की रहने वाली है. उसने अपनी बड़ी बहन तबस्सुम परवीन के साथ लखनऊ की रियल स्टेट कंपनी आर संस इंफ्रालैंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करते हुए सैकड़ों लोगों से ठगी की. कंपनी का संचालक बाराबंकी निवासी आशीष श्रीवास्तव है. आशीष ने बाराबंकी से ही कंपनी की शुरुआत की. इसके बाद लखनऊ के गोमतीनगर में ऑफिस खोलकर प्लॉटिंग का झांसा देकर ठगी शुरू की. उसने अपनी कंपनी में पत्नी सुषमा, भाई अंकुर, साला सुशील, ड्राइवर रामसेवक रावत के अलावा तबस्सुम और तरन्नुम जैसे तमाम लोगों को महत्वपूर्ण पदों पर रखा था. तरन्नुम परवीन कंपनी की मैनेजर थी और कैश कलेक्शन का काम भी देखती थी. वह ग्राहकों से बात करके उनका पैसा कंपनी में लगवाती थी. कंपनी की धोखाधड़ी और ठगी के खुलासे के बाद जब ताबड़तोड़ एफआईआर दर्ज होने लगी, तब तरन्नुम और उसकी बहन तबस्सुम गायब हो गईं. कुछ दिन पहले ही पुलिस ने तबस्सुम को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.
रुपये बटोरने के बाद ऑफिस बंद कर के भाग गया था आशीष
आशीष ने बीकेटी, मोहनलालगंज, चिनहट, गोसाईगंज और पीजीआई इलाके में जमीन का काम शुरू किया. उसने किस्तों पर प्लाट का झांसा देकर लोगों से रुपया जमा कराया और 2 साल बाद ही 2019 को ऑफिस बंद करके भाग गया. पुलिस आशीष समेत कई लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.
बाराबंकी के टॉप 10 भू-माफियाओं में शामिल है आशीष
कमिश्नरेट पुलिस ने जालसाज बिल्डर और संघ के मालिक आशीष श्रीवास्तव की सवा करोड़ की संपत्तियां इसी साल फरवरी में कुर्क की थीं. आशीष बाराबंकी के टॉप 10 भू-माफिया में शामिल है. बाराबंकी में उसकी पत्नी सुषमा के नाम 75 लाख रुपए की जमीन के अलावा देवा के बस्ती में 12 लाख रुपये की एक दूसरी जमीन, माधोपुर में 22 लाख की एक जमीन, तिंदौला में आशीष के साले सुशील श्रीवास्तव के नाम पर दर्ज 6.60 लाख रुपये की जमीन, एक टाटा सफारी कार, उसके भाई अंकुर श्रीवास्तव के नाम दर्ज बोलेरो कार जब्त हुई है.