एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। मंदिरा बेदी की फिटनेस उनकी पहचान है। 47 साल की उम्र में भी मंदिरा बिल्कुल फिट हैं। मंदिरा इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। मंदिरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उन्होंने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वह रेड बिकिनी में नजर आ रही हैं। फोटो में मंदिरा बिकिनी में बेहद हॉट लग रही हैं।
वर्कआउट वीडियो शेयर करती रहती हैं मंदिरा
मंदिरा ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं अपने दिन को इससे अच्छा और क्या बना सकती हूं जिसमें सूरज की किरणें और समंदर दोनों के साथ हैं। इससे ज्यादा खुश कर देने वाली जगह और कहां होगी। मंदिरा इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट कई वीडियो भी शेयर करती रहती हैं।
जल्द ही बड़े पर्दे पर आएंगी नजर
बात दें कि करें मंदिरा जल्द ही अपकमिंग फिल्म साहो में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में बाहुबली एक्टर प्रभास और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होनी थी। लेकिन अब इसकी डेट आगे बढ़ाकर 30 अगस्त कर दी गई है।