सुलतानपुर, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार और नेताओं का जोश जोरों पर है। जोश के साथ ही नेताओं का विवादित बयानों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में अब केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मेनका गांधी ने एक चुनावी सभा में मुस्लिमों को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी। मंत्री ने चुनावी सभा के दौरान कहा कि अगर मुस्लिम उन्हें वोट नहीं करते हैं वो उनके कोई काम नहीं करेंगी। मेनका ने ये बातें तुराबखानी गांव में कहीं। ये एक मुस्लिम बहुल गांव कहा जाता है।


ये बोलीं मेनका गांधी
मेनका ने कहा कि, 'हम खुले हाथ और खुले दिल के साथ आए हैं'। आपको कल मेरी ज़रूरत पड़ेगी। ये इलेक्शन तो मैं पार कर चुकी हूं। अब आपको मेरी ज़रूरत पड़ेगी। अब आपको ज़रूरत के लिए नींव डालनी है तो सही वक्त है।' मेनका ने आगे कहा कि, 'मैं जीत रही हूँ लेकिन मुसलमानों के वोट के बिना जीतना मुझे अच्छा नहीं लगेगा। फिर कोई मुसलमान आये किसी काम से तो मेरा मन नही करेगा। हम गांधी की छठी औलाद नहीं हैं।'


मेनका के बयान पर माहौल गरमाया
मेनका गांधी के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में सब ओर मेनका के इस बयान की ही चर्चा है। कोई इसे मुस्लिमों को धमकाने की संज्ञा दे रहा है तो कोई चुनाव आयोग से मेनका के बयान पर कार्रवाई की मांग कर रहा है।