Maneka Gandhi Meets Amit Shah: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट से हार के बाद बीजेपी नेता मेनका गांधी ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. हार के बाद अमित शाह से उनकी ये पहली मुलाकात है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी लंबी बातचीत हुई और चुनाव में हार की वजहों को लेकर भी बात हुई. इस मुलाकात के बाद सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गईं हैं. 


मेनका गांधी मंगलवार को दिल्ली पहुंची जहां उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी उन्हें पार्टी संगठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. इस लिस्ट में उनका नाम सबसे ऊपर हैं. सूत्रों के मुताबिक चुनाव के बाद कई बड़े नेताओं को सक्रिय राजनीति से अलग दूसरी ज़िम्मेदारियां दी जा सकती हैं. 


मेनका गांधी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय जनता पार्टी को इस बार यूपी में बड़ी हार सामना करना पड़ा है. बीजेपी को भी इस बात की उम्मीद नहीं थी, पार्टी के कई बड़े नेता और मंत्री अपनी सीट पर चुनाव हार गए. सुल्तानपुर सीट पर भी मेनका गांधी को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद बीजेपी ने हार की वजहों को जानने के लिए एक टास्क फोर्स का भी गठन किया है. ये टीम हर सीट और सभी विधानसभाओं में बीजेपी को मिले कम वोटों की वजह का पता लगाएगी. 


माना जा रहा हैं कि हार पर मंथन के बाद बीजेपी में बड़ी स्तर पर बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस दौरान पार्टी और संगठन में भी फेरबदल किए जा सकते हैं और पार्टी को मजबूत करने के लिए कई बड़े चेहरों को अहम जिम्मेदारियां दी जा सकती है. जिसे देखते हुए पार्टी के बड़े नेताओं को संगठन के दूसरे कामों की जिम्मेदारी दी जा सकती है.  


भारतीय जनता पार्टी ने मेनका गांधी सुल्तानपुर सीट से लगातार दूसरी बार टिकट दिया था. इस चुनाव में उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी रामभुआल निषाद से था. लेकिन, उन्हें 43174 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि पीलीभीत सीट से बीजेपी ने उनके बेटे वरुण गांधी का टिकट काट दिया. इसके बाद वरुण गांधी कभी बीजेपी के किसी मंच पर दिखाई नहीं दिए. हालांकि सुल्तानपुर में वोटिंग से पहले वो माँ के समर्थन में एक दिन के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. 


फैजाबाद लोकसभा सीट क्यों हारी बीजेपी? आज होगी समीक्षा, शामिल होंगे ये नेता