सुल्तानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी पांच दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर में हैं. आज वे इसौली विधानसभा में बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के समर्थन में जन सभाएं कर रही हैं. इस कड़ी में वे आज भवानीगढ़ रैचा गांव पहुंचीं और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह समेत बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. लोगों को संबोधित करते हुये मेनका गांधी ने कहा कि, देश में कोरोना के कहर के चलते सांसद निधि बंद कर दी गई है. लिहाजा अब क्षेत्र में विकास के लिये उन्हें ऐसे लोगों को जितवाना पड़ेगा जो हमारी आप की बात सुन सकें.


मेनका गांधी ने कही बड़ी बात


मेनका गांधी ने कहा कि, जब अध्यक्ष हमारे साथ के होंगे तो उनसे हम कहकर आप की समस्यायों का निराकरण करवा सकते हैं. इस दौरान उन्होंने इसौली के सपा विधायक अबरार अहमद और पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि, इसौली में हमारी मर्जी के विधायक नहीं हैं, लिहाजा मुझे यहां काम करवाने में बहुत दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि जब से यहां मैं आई हूं, तब से यहां बहुत से कार्य करवाये गए हैं.


ये भी पढ़ें.


वाराणसी: सीएम योगी की फ्लीट का ड्राइवर निकला कोरोना पॉजिटिव, पूरे हैलीपेड को किया जा रहा है सैनिटाइज