सुल्तानपुर: सांसद मेनका गांधी सुल्तानपुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने अपील करते हुये कहा कि प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में जनता निडर होकर वोट करें, किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी. सांसद मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर थी और आज उनके दौरे का अंतिम दिन है. दौरे के अंतिम दिन धनपतगंज ब्लॉक इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में वे पहुंची. वहां पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अपने वोट को अपनी ताकत, अपना हथियार बनाइए और अपनी रक्षा स्वयं कीजिए.
बाहुबलियों को ललकारा
मेनका गांधी ने कहा कि, चुनाव में जिसको मन हो उसको मतदान कीजिए. किसी प्रकार की गड़बड़ी होने नहीं दी जाएगी. इतना ही नहीं बाहुबलियों के इलाके धनपतगंज में बाहुबलियों की तुलना सांप से कर डाली और कहा कि सांप बिल में ही रहे तो ज्यादा अच्छा है. इसके साथ ही साथ धनपतगंज ब्लॉक में होने वाले काउंटिंग को उस ब्लॉक से अलग सुल्तानपुर में कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पहले आप लोग वोट तो किसी और को देते थे लेकिन रिजल्ट कुछ और होता था, अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा.
निडर होकर करें मतदान
सांसद मेनका गांधी ने महिलाओं से अपील की, कि आप लोग निडर होकर मतदान ज्यादा से ज्यादा करें और अपने मनपसंद व्यक्ति को चुनाव जिताये. आपको बता दें, धनपतगंज में आज सांसद मेनका गांधी कंबल वितरण कार्यक्रम में भी शामिल हुईं और लोगों को 3000 कंबल वितरित किए. फिलहाल उन लोगों से अपील की है कि आप लोग मतदान कीजिए वह स्वयं चुनाव के दौरान वहां पर मौजूद रहेंगी और इसकी शुरुआत उन्होंने धनपतगंज से ही की है. आपको बता दें, धनपतगंज बाहुबलियों का इलाका माना जाता है, जहां पर सांसद लोगों के विश्वास को जगाने का काम किया है और बाहुबलियों को उनके इलाके में ललकारा है.
ये भी पढ़ें.
यूपी में दिलचस्प हुआ MLC चुनाव, सपा ने एक की बजाय उतारे दो उम्मीदवार