मेनका गांधी ने अमेठी से राहुल-प्रियंका के चुनाव न लड़ने पर कहा- कुछ नहीं बोलना है मुझे
Sultanpur Lok Sabha Seat से बीजेपी प्रत्याशी Maneka Gandhi ने Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi के Amethi से चुनाव न लड़ने के सवाल पर प्रतिक्रिया दी है.
Maneka Gandhi News: अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से गांधी परिवार का कोई सदस्य इस बार चुनावी मैदान में नहीं है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. पहले इस सीट से साल 2004 के बाद से 2019 तक राहुल गांधी और उससे पहले सोनिया गांधी चुनाव लड़ रहीं थीं. हालांकि 25 साल बाद फिर कांग्रेस ने गांधी परिवार से बाहर किसी को इस सीट पर चुनावी मैदान में उतारा है. इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी की नेता और सुल्तानपुर से सांसद प्रत्याशी मेनका संजय गांधी ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर से बाहर मुझे कुछ नहीं बोलना है. रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने तीन मई को अपने पत्ते खोले थे. कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
Lok Sabha Election 2024: BSP ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बनाया उम्मीदवार! इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
कौन हैं किशोरी लाल शर्मा?
इस बार अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा गांधी परिवार के सबसे नजदीकी स्थानीय कार्यकर्ताओं में से एक हैं। वो मूलतः खत्री ब्राह्मण हैं, लुधियाना की उनकी पैदाइश है। राजीव गांधी के करीबी थे, उन्हीं के साथ पहली बार अमेठी आए और तब से यहीं के होकर रह गए।
जब भी गांधी परिवार इन दो सीटों पर चुनाव नहीं लड़ा, तब भी केएल शर्मा यहां जमे रहे और स्थानीय लोगों से घुलते मिलते रहे। सोनिया गांधी के सांसद बनने के बाद से लेकर अब तक अमेठी और रायबरेली सीटों पर जमीनी काम करने और कराने का सारा जिम्मा के एल शर्मा ही उठा रहे थे। जो लोग इस इलाके से आते हैं, वो केएल शर्मा के नाम को जानते होंगे। वो मृदु भाषी, सरल व्यक्तित्व, कुशल मैनेजर और मीडिया की चकाचौंध से दूर रहते हैं।
पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं में खुशी होगी कि किसी बाहरी को यहां से नहीं थोपा गया है। कार्यकर्ता अपनों के बीच से ही कांग्रेसी प्रत्याशी चाहते थे। इंटरनल सर्वे में ये बात निकल कर आई थी।