(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वरुण गांधी के बाद क्या अब मां मेनका गांधी भी बनेंगी BJP के लिए मुसीबत? अपने ही सांसद पर उठाए सवाल
Wrestlers Protest News: सुल्तानपुर (Sultanpur) से बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर महिला पहलवानों के धरने को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Wrestlers Protest in Delhi: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और बीजेपी (BJP) सांसद बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली (Delhi) के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर प्रदर्शन कई दिनों से जारी है. पहलवान अब बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस बीच सुल्तानपुर (Sultanpur) से बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) की प्रतिक्रिया आई है.
मेनका गांधी द्वारा पहलवानों के धरने पर दी गई प्रतिक्रिया के बाद अब फिर से सवाल खड़े होने लगे हैं. बीजेपी सांसद से पूछा गया, "बीजेपी महिलाओं का बहुत सम्मान करती है. ऐसे में मेडल लाने वाली महिलाएं धरने पर बैठी हुई हैं. आप क्या कहना चाहती हैं?" इस सवाल का जवाब देते हुए सुल्तानपुर की सांसद ने कहा, "अफसोस की बात है, भगवान करे कि उनको न्याय मिले."
UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में 'बड़ा खेल' करेगी सपा, शिवपाल यादव ने खुले मंच से दी धमकी!
गिरफ्तारी की मांग तेज
जबकि दूसरी ओर अब बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उनके गिरफ्तारी की मांग तेज होने लगी है. पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, "जंतर मंतर पर बैठने से तीन-चार महीने पहले, हम एक अधिकारी से मिले थे, हमने उन्हें सब कुछ बताया था कि कैसे महिला एथलीटों का यौन उत्पीड़न और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है, जब कोई कार्रवाई नहीं की गई, तब हम धरने पर बैठ गए."
इस बीच, बृजभूषण ने कुश्ती संघ से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है, यह कहते हुए कि इसका मतलब यह होगा कि उन्होंने आरोपों को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा, ''अगर मैं इस्तीफा देता हूं तो इसका मतलब है कि मैंने उनके आरोप को स्वीकार कर लिया है, मेरा कार्यकाल खत्म होने वाला है. जब तक नई पार्टी नहीं बनती और सरकार आईओए कमेटी का गठन नहीं करती, तब तक उस कमेटी के तहत चुनाव होते रहेंगे और उसके बाद मेरा कार्यकाल खत्म हो जाएगा.''
पहलवानों का विरोध एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है, कई विपक्षी नेताओं ने एथलीटों के साथ एकजुटता दिखाई है.