सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किसानों समेत हजारों नागरिकों से हुई 500 करोड़ों की ठगी पर मेनका गांधी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर ईडी से जांच कराने की मांग उठाई है. प्रकरण में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अब तक 26 मुकदमे ठगी के खिलाफ दर्ज हुए हैं.


500 करोड़ की ठगी
अनी बुलियन ट्रेडर्स के प्रोपराइटर अजीत गुप्ता और उनकी आईएफएस पत्नी निहारिका सिंह ने मिलकर कंपनी बनाई. जिससे कई शाखाएं निकलीं. अनी विजन इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटीज, अनी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, अनिल राजावत इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, अनी श्री साईं इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, अनी ज्वैल्स प्राइवेट लिमिटेड, अनी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनियों के जरिए सुल्तानपुर, अयोध्या, लखनऊ से अमेठी समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोसाइटी संचालित कर रखी थी. हजारों किसानों और नागरिकों का पैसा लेकर लगभग 500 करोड़ की ठगी करते हुए कंपनी के संचालक भूमिगत हो गए थे. मामले में विष्णु गुप्ता नाम के शख्स को लखनऊ पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.


मेनका गांधी ने लिया संज्ञान
सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने किसानों से बड़े पैमाने पर हुई ठगी को संज्ञान में लिया है. जिसमें बड़े पैमाने पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए अपनी जमीन दे चुके किसान शामिल हैं. जो अपनी जमीन का मुआवजा ले चुके हैं. मुआवजे में मिली करोड़ों की धनराशि किसानों ने कंपनी में लगाई थी जिसकी सच्चाई सामने आ चुकी है. पूरे प्रकरण में सांसद मेनका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र लिखा है. पत्र में मामले की ईडी से जांच करने की मांग की गई है.



सीएम योगी को लिखा पत्र
सुल्तानपुर जिले की नगर कोतवाली और बल्दीराय समेत 26 मुकदमे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिला अंतर्गत थानों में पंजीकृत हैं. जिसमें अलग-अलग विवेचना की जा रही है. अनी बुलियन कंपनी की संपत्तियां एकत्र कर कार्रवाई हो इसके लिए निवेशकों ने ईडी से जांच कराने की मांग मेनका गांधी के समक्ष उठाई थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए उन्होंने सीएम योगी को पत्र लिखा है.



यह भी पढ़ें:



सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्‍ट का वनमंत्री ने किया निरीक्षण, कहा- जल्‍द ही जनता को मिलेगा तोहफा


यूपी में अब 600 रुपये में होगा कोरोना टेस्ट, कैंसर जैसे गंभीर मरीजों के लिए और भी कम किए गए रेट