Mangalore MLA Sarwat Karim Death: उत्तराखंड की सियासत के लिए दुखद खबर है. मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी का सोमवार सुबह निधन हो गया. करीम अंसारी बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे. विधायक के अचानक निधन की खबर से बसपा में शोक की लहर दौड़ गई. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पार्टी नेता आवास पर पहुंचने लगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बसपा विधायक की मौत पर गहरी संवेदना जताई है. 


बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी का निधन


सरवत करीम अंसारी विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रिय विधायक थे. विधायक रहते उन्होंने मंगलौर में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराया था. विधायक शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर काफी गंभीर रहे. दो दिन पहले सरवत करीम अंसारी की तबीयत खराब हो गई थी. परिजनों ने दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान बसपा विधायक की सोमवार को मौत हो गई. बताया जाता है कि सरवत करीम अंसारी की दो महीने पहले हार्ट अटैक के बाद बाईपास सर्जरी हुई थी. बाईपास सर्जरी के बाद विधायक उत्तराखंड लौट आए थे.


दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था इलाज


दो दिन पहले फिर तबीयत खराब होने पर दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था. सोमवार की सुबह उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. विधायक के निधन की खबर से उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई. आवास पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी विधायक की अचानक मौत पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने दिवगंत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है. सरवत करीम अंसारी मंगलौर विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने थे. 2022 के विधानसभा चुनाव में सरवत करीम अंसारी बसपा के टिकट पर मैदान में थे. उन्होंने दिग्गज कांग्रेस नेता काजी न‍िजामुद्दीन को 598 वोटों से हराया था. 


Ram Mandir Inauguration: 'राम मंदिर में प्रभु के दर्शन के लिए हर जिले से लाए जाएंगे श्रद्धालु', CM योगी ने की घोषणा