(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मंगेश यादव एनकाउंटर: STF अफसर डीके शाही की पत्नी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'हम दोनों लोगों के काम...'
राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही ने कि वो और इनको पति दोनों लोगों का विभाग अलग और दोनों का कार्यक्षेत्र भी अलग हैं. वहीं दोनों लोगों के काम करने की कार्यशैली भी अलग है.
Sultanpur Encounter: मंगेश यादव एनकाउंटर मामले में चर्चा में आए एसटीएफ अफसर डीके शाही की पत्नी और राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही ने पहली बार मंगेश यादव एनकाउंटर मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ऋतु शाही देवरिया के एक कार्यक्रम में गई थीं, जहां मंगेश यादव एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों को लेकर ऋतु ने कहा कि वह और उनके पति दोनों लोग के कार्य क्षेत्र अलग हैं. दोनों अपने अपने कार्य क्षेत्र में अपनी कार्यशैली के हिसाब से काम करते हैं.
देवरिया के कार्यक्रम में जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि मैं आपसे मंगेश यादव के प्रकरण को लेकर सवाल करना चाहता हूं क्योंकि आपके पति द्वारा किए गए एनकाउंटर को लेकर तमाम चर्चाएं चल रही हैं. उन्होंने जाती देख कर एनकाउंटर किया. उन्होंने चप्पल पहन के एनकाउंटर कर दिया. इस पर जवाब देते हुए ऋतु शाही ने कहा कि वो और इनको पति दोनों लोगों का विभाग अलग और दोनों का कार्यक्षेत्र भी अलग हैं. वहीं दोनों लोगों के काम करने की कार्यशैली भी अलग है और दोनों अपने हिसाब से काम करते हैं. ऋतु ने कहा कि वो एक जमीनी कार्यकर्ता हैं.
क्या था मामला
दरअसल, पिछले दिनों सुल्तानपुर में सर्राफा व्यापारी के यहां चोरी के बाद यूपी पुलिस की कार्रवाई को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. चोरी के बाद मुख्य व्यापारी विपिन सिंह ने कोर्ट में एक तरफ सरेंडर कर दिया. वहीं एसटीएफ ने मंगेश यादव का एनकाउंटर कर दिया था. मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद मंगेश यादव के परिवार ने भी तमाम सवाल खड़े किए है.
UP Politics: चाचा शिवपाल यादव सपा के 'स्टार' नहीं, 7 सांसदों को जगह, लिस्ट में ये नाम शामिल
इसके साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी पुलिस पर फेक काउंटर की बात कहते हुए सवाल खड़े किए हैं. इसी एनकाउंटर के बाद एसटीएफ अफसर डीके शाही चर्चा में आए और उनकी पत्नी ऋतु शाही. ऋतु शाही इसके बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य नामित हो गई हैं. ऋतु शाही भारतीय जनता पार्टी की नेता हैं और भाजपा महिला मोर्चा की गोरखपुर क्षेत्र की कोषध्यक्ष रही हैं.
बता दें कि मंगेश यादव के परिजनों से सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात की है. इस मुलाकात की तस्वीर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है. जिसके बाद अब पहली बार ऋतु शाही की प्रतिक्रिया आई है.