सुल्तानपुर एनकाउंटर: विपिन की मां बोली- 'तीनों बेटों को उठा ले गए, 12 दिन से कोई सूचना नहीं, पुलिस...'
Sultanpur Loot Case में आरोपियों में से एक विपिन सिंह के भाई विमल को कथित तौर पर पुलिस लेकर गई है. अब इस पर उनकी मां और पत्नी की प्रतिक्रिया आई है.
Sultanpur Vipin Singh News: उत्तर प्रदेश स्थित सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद एक ओर जहां राजनीतिक गलियारों में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है तो वहीं लूट के घटना के अन्य आरोपियों के परिजन आशंकाओं से घिरे हुए हैं.
आरोपी विपिन सिंह के भाई विमल सिंह के बारे में उनके परिजन दावा कर रहे हैं कि पुलिस कथित तौर पर अपने साथ लेकर गई है. इस बीच विपिन की मां ने कहा कि मेरा बेटा बहुत अच्छा है. पुलिस ने फर्जी तरीके से मेरे बेटों को उठाया और गलत आरोप लगा रही है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विपिन की मां ने कहा पुलिस 29 तारीख को आई और पांच लोग थे. 1 लेडीज और चार जेंट्स थे. ये लोग विमल को लेकर गए. कहा गया कि आधे घंटे में छोड़ देंगे. विमल आ जाएंगे.विवेक को भी बिठा लिया. मेरे तीनों बेटे निर्दोष हैं.
यूपी तक को दिए साक्षात्कार में विपिन की मां ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाते हुए कहा कि जब एक का एनकाउंटर हुआ है तो विपिन का भी एनकाउंटर हो सकता है . हम लोगों की कोई नहीं सुन रहा है. हमारे लड़कों को उठा ले गए हैं. वही कमाने वाले हैं. सबको सिर्फ व्यापारियों का दर्द दिख रहा है.
मंगेश यादव के पिता का सनसनीखेज आरोप, कहा- 'अखिलेश यादव का फोन नहीं आता तो...'
विमल की पत्नी ने क्या कहा?
विपिन की मां ने कहा कि 12 दिन से हमारे बच्चों के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है. हमारी दिक्कत कोई सुनने वाला नहीं है. योगी सरकार से मांग करते हुए विपिन की मां ने कहा कि हमारा निवेदन है कि हमारे बच्चों को छोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस फर्जी मुकदमे लाद रही है. आपके हाथ में कलम है चाहे जो करिए. हम तो कुछ कर नहीं सकते हैं. योगी जी का राज है. चाहे जो कराएं.
दूसरी ओर विमल की पत्नी कोमल ने कहा कि हमको मेरे पति के बारे में कोई जानकारी नहीं है. तीनों लोग निर्दोष हैं लेकिन उनको उठा लिया है. मौका मिलेगा तो तीनों का एनकाउंटर कर देंगे. उन्होंने दावा किया कि विमल के अलावा विवेक को पुलिस ने तब बिठा लिया जब वो खाना देने गए थे. हमारे पति निर्दोष हैं. किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है और यह भी नहीं बताया जा रहा है कि वह कहां हैं. आधे घंटे के लिए बोलकर ले गए थे लेकिन आज तक घर नहीं आने दिए.