Moradabad Mango Fell Down During Storm: यूपी के मुरादाबाद (Moradabad) में इस बार आम की फसल (Mango) को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. पहले तो जब आम के पेड़ों पर बौर आई (Mango Tree) तो आंधी में वो झड़ गई और अब जो थोड़े बहुत आम बचे हैं उन पर भी मौसम की मार देखने को मिल रही है, सोमवार रात को मुरादाबाद में आई आंधी में आम की फसल का खासा नुकसान हुआ. आंधी की वजह से पेड़ों से आम पकने से पहले की गिर गए. जिससे पश्चिमी यूपी के किसानों में काफी मायूसी देखने को मिल रही है. 


तेज आंधी में पकने से पहले गिरे आम


मुरादाबाद में बीती रात काफी तेज आंधी और तूफान आया जिसकी वजह से पेड़ों पर लगे कच्चे आम, पकने से पहले ही गिर गए. इस साल आम की फसल पर शुरू से ही मौसम की मार देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से किसानों को पहले से ही काफी परेशान है. ऐसे ही अभिषेक नाम के एक किसान ने बताया कि "आम के पकने से पहले ही गिर जाने से तूफान से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. हमारी हालत खराब है. बीती रात आंधी के दौरान सभी आम पेड़ों से गिर गए. इस साल पहले से ही फसल का उत्पादन बहुत कम था, कम से कम 3 गुना कम फसल है. उन्होने दुखी होते हुए कहा कि "अब कुछ नहीं होगा"



UP Panchayat Jobs: यूपी में पंचायत सहायक के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई 


अल्फांसो, दशहरी आम के लिए है मशहूर


मुरादाबाद में बड़े स्तर पर आम की पैदावार होती है. यहां पर बड़ी मात्रा में अल्फांसों, दशहरी, और लगड़ा आम का उत्पादन होता है जिसका स्वाद पूरी दुनिया लेती है. लेकिन इस बार आंधी की वजह से आम की पैदावार घट सकती है. ऐसे में गर्मियों का आम का स्वाद और महंगा हो सकता है. 


ये भी पढ़ें-


Gyanvapi Masjid Survey: वकील विष्णु जैन का दावा- 'हमने ज्ञानवापी में काफी बड़ा शिवलिंग देखा'