Manikarnika Film Festival: देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी फिल्म जगत के लिए भी हमेशा से ही पसंदीदा शहरों में से एक रही है. आज के दौर में तो वाराणसी के प्राचीन घाट गलियों शिक्षण संस्थाओं में पहले से भी अधिक तुलना में फिल्में बनाई जा रही है. अब वाराणसी में दिसंबर के दूसरे सप्ताह में मणिकर्णिका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों को दिखाने के लिए 150 फिल्में आई थी जिनमें 60 फिल्मों का चयन हुआ है. पर्यटन के साथ-साथ अब फिल्म जगत के लिए भी वाराणसी शहर एक केंद्र बनता जा रहा है. यहां के प्राचीन विरासत मुंबई ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने कोने से लोगों को खींच लाती है. 


एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार 13 से 15 दिसंबर तक वाराणसी में मणिकर्णिका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 60 फिल्में दिखाई जाएगी. यहां पर दर्शकों को दिखाने के लिए 150 फिल्में आई थी लेकिन उसमें 60 फिल्मों का चयन हुआ है. यह सभी फिल्में समाज से जुड़े मुद्दों पर आधारित होंगे. साथ ही भोजपुरी, बांग्ला,  हिंदी, तमिल, असमी, मराठी सहित अन्य भाषाओं में यह फिल्में दर्शकों के समक्ष रखी जाएंगी .


बीते वर्षों में भी हुआ है फिल्म फेस्टिवल का आयोजन
बीते कुछ वर्षों से वाराणसी में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें शॉर्ट फिल्म और ऐसे विभिन्न भाषाओं पर बनी सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्मों को दिखाया गया था. इसमें वाराणसी सहित आसपास के जनपद के फिल्म जगत से जुड़े कलाकार इकट्ठा होते हैं. ऐसे में वाराणसी में 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले मणिकर्णिका अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. इधर, विश्व प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का कार्यकाल दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में समाप्त हो रहा है. इसके साथ ही नए अध्यक्ष व सदस्यों के चयन की प्रक्रिया धर्मार्थ कार्य विभाग शुरू करेगा.


ये भी पढ़ें: 'सबने पुलिस को गोली चलाते हुए देखा..', जमीयत उलमा ए हिंद के महासचिव मौलाना कासमी ने किया दावा