Manipur Viral Video: मणिपुर की घटना को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बताया शर्मनाक, बीजेपी से पूछा ये सवाल
Manipur Violence: बसपा सुप्रीमो मायावती ने मणिपुर की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि ये घटना बीजेपी और उनकी सरकार को शर्मसार कर देने वाली है. सीएम को कब तक बीजेपी बचाएगी.
![Manipur Viral Video: मणिपुर की घटना को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बताया शर्मनाक, बीजेपी से पूछा ये सवाल Manipur Violence BSP Chief Mayawati asked till when BJP will give protection to cm n biren singh Manipur Viral Video: मणिपुर की घटना को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बताया शर्मनाक, बीजेपी से पूछा ये सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/f0b7d6ff9e9b4e44c2e5f2eb249e5a921684390105230369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manipur Violence Video: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराए जाने और यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है. तमाम विपक्षी दल इस घटना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को घेर रहे हैं. इस बीच बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने भी इस घटना कड़ी निंदा की है. उन्होंने का कि ये घटना बीजेपी (BJP) और उनकी सरकार को शर्मसार करने देने वाली है. बसपा सुप्रीमो ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या अब भी वो ऐसे मुख्यमंत्री को सरंक्षण देती रहेगी.
मणिपुर की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा, 'मणिपुर में अनवरत जारी हिंसा व तनाव से पूरा देश चिन्तित है तथा महिला के साथ अभद्रता की ताजा घटना खासकर भाजपा व उनकी सरकार को शर्मसार करने वाली है... वैसे तो राज्य में कानून-व्यवस्था काफी पहले से चरमराई हुई है, किन्तु क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?'
मणिपुर की घटना पर आक्रोश
इस घटना को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने भी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने इसे जहां सभ्यता का चीरहरण बताया तो वहीं जयंत चौधरी ने इस घटना को भयावह बताया और कहा कि हालात को नियंत्रित करने की बजाय इसलिए इंटरनेट को शटडाउन कर दिया गया था ताकि उनकी विफलताओं का राजनीति पर कोई असर न पड़े. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी अब इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट ने इस घटना पर केंद्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है और समय रहते कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस मामले पर अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी.
एक आरोपी गिरफ्तार
आपको बता दें कि मणिपुर में बीते ढाई महीने से भी अधिक समय से हिंसा जारी है. इस हिंसा में दो समुदाय कुकी और मैतेई शामिल हैं. ये वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है. जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर पुरुषों की भीड़ उनकी परेड कराते हुए दिख रही है. इस दौरान उनके साथ बेहद हैवानियत वाला व्यवहार किया जाता है. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. वीडियो सामने आने के बाद एक आरोपी खुरियम हीरो दास को गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढे़ं- UP Politics: '2024 चुनाव जीतना नहीं चाहते अखिलेश यादव', ओम प्रकाश राजभर का दावा- 'यूपी हारने पर हुए थे खुश'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)