Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर से हालात बेकाबू होते हुए दिख रहे हैं. यहां पर भीड़ द्वारा एक समुदाय की महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सपा नेता ने कहा है कि क्या यही रामराज्य का नंगा सच है.  


मणिपुर में एक समुदाय की महिलाओं को नंगा कर जो अमानवीय और बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया गया है, अत्यंत शर्मनाक व दर्दनाक व निंदनीय है. क्या यही है रामराज्य का नंगा सच? इसके साथ ही सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने मणिपुर की घटना पर कहा है कि प्रधानमंत्री सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. सपा नेता ने कहा कि पीएम के पास विदेश जाने का समय, मणिपुर जाने का नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मणिपुर के CM को भी इस्तीफा दे देना चाहिए, देश की महिलाएं इस घटना से आक्रोशित हैं. बीजेपी सरकार कहती कुछ है और करती कुछ है, मुंह में राम बगल में छुरी. अगर यही राम राज्य का नंगा सच है तो में इसकी घोर निंदा करता हूं.


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मणिपुर की इस घटना की कड़ी निंदा की है. सपा मुखिया अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा- "मणिपुर में सभ्यता का चीरहरण हुआ है और संस्कृति का पाताल-पतन. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने दूसरा ट्वीट कर लिखा- मणिपुर के हालात के लिए आरएसएस की नफरत की नीति और बीजेपी की वोट की राजनीति जिम्मेदार है. बहन-बेटियों के परिवारवाले अब तो बीजेपी की ओर देखने तक से पहले एक बार जरूर सोचेंगे."


Manipur Viral Video: मणिपुर की घटना को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बताया शर्मनाक, बीजेपी से पूछा ये सवाल