Manish Gupta Death Case: मीनाक्षी गुप्ता ने कहा परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं आरोपी, जान का है खतरा
Kanpur Meenakshi Gupta: मनीष गुप्ता (Manish Gupta) की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता (Meenakshi Gupta) ने कहा है कि उन्हें अपनी सुरक्षा का डर लग रहा है. अभी तक हत्यारोपी पुलिसकर्मी पकड़े नहीं गए हैं.
Kanpur Meenakshi Gupta Reaction on Manish Gupta Death Case: गोरखपुर (Gorakhpur) में कानपुर (Kanpur) के कारोबारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta) की हत्या (Murder) के मामले में पीड़ित परिवार को डर सता रहा है. मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता (Meenakshi Gupta) ने कहा है कि केस के जांच की दिशा सही जा रही है. जो परिजन SIT के साथ गए हैं उनसे ज्यादा बातचीत नहीं हुई है, उन्हें डिस्टर्ब नहीं करना चाहते हैं. जांच शुरू हो गई है लेकिन तहरीर दिए हुए 60 घंटे से ऊपर का वक्त हो चुका है अभी तक हत्यारोपी पुलिसकर्मी पकड़े नहीं गए हैं. उन्होंने कहा कि सामान्य नागरिक को पुलिस (Police) 24 घंटे के अंदर पकड़ लेती है. लेकिन, आरोपी पुलिस वालों को क्यों नहीं पकड़ा जा रहा है, क्या उन्हें नहीं पकड़ा जाएगा और क्या उन्हें भगाया गया है.
परिवार को पहुंचा सकते हैं नुकसान
मीनाक्षी गुप्ता ने कहा कि अगर उनकी मदद नहीं की गई तो उनको क्यों नहीं पकड़ा गया. मोबाइल नंबर है उनका, उनका एड्रेस होगा, घरवाले होंगे फिर भी वो क्यों अभी भी फरार हैं, क्यों नहीं पुलिस कर्मियों के परिवारों से जांच पड़ताल शुरू की गई है. 6 हत्यारों को नहीं पकड़ा जा रहा है, ये साफ पता चल रहा है. पूछने पर एक ही उत्तर मिलता है कि 6 हत्यारों को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है, मेरा मुख्यमंत्री से निवेदन है कि इन सभी 6 लोगों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए वो सबूत मिटा रहे थे और वो मुझे और मेरे परिवार को हानि पहुंचा सकते हैं. मुझे जान का खतरा है, मुझे उनकी गिरफ्तारी चाहिए वो भी जल्द से जल्द, आज के आज उनकी गिरफ्तारी करने की कोशिश की जाए. मैं ये मांग करती हूं.
अपनी सुरक्षा के लेकर लग रहा है डर
मीनाक्षी गुप्ता ने कहा कि हत्यारोपी पुलिस कर्मियों की मीडिया कर्मियों से बातचीत हो रही है लेकिन पुलिस उन्हें ट्रैक नहीं कर पा रही है. वो अपने सभी मिलने वालों से बातचीत कर रहे होंगे लेकिन पुलिस की टीम हत्यारोपी पुलिस कर्मियों को बिल्कुल भी ट्रैक नहीं कर रही. हमें अपनी सुरक्षा का डर लग रहा है, जो मेरे पति को मार सकता है बिना किसी वजह के अब उनके पास वजह है हमें मारने की. फैमिली को या मुझको नुकसान पहुंचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्हें जेल के अंदर पहुंचाया जाए तभी जाकर हम सुरक्षित हो पाएंगे. मुख्यमंत्री से एक ही रिक्वेस्ट है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
ये भी पढ़ें: