Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने गोरखपुर (Gorakhpur) में एक व्यापारी की हत्या (killing) के आरोपी निलंबित पुलिस निरीक्षक (suspended police inspector) की अवैध इमारत (illegal building) रविवार को बुलडोज़र (bulldozer) से गिरा दिया. गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष सितंबर माह में एक होटल में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस निरीक्षक जगत नारायण सिंह आरोपी है. इस मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है.
की जा रही है कार्रवाही
एलडीए के अधिकारी के मुताबिक लखनऊ के चिनहट इलाके में जगत नारायण सिंह ने अवैध रूप से एक इमारत बनाई थी. एलडीए (जोन-एक) के क्षेत्रीय अधिकारी अमित राठौर ने बताया कि जगत नारायण सिंह के नाम पर एक तीन मंजिली अवैध इमारत बिना मानचित्र स्वीकृत कराये बनाई गई थी, जिसे आज बुलडोजर से गिराया गया. अदालत के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई. राठौर ने कहा कि यह कार्रवाई लखनऊ को अवैध इमारतों से मुक्त करने के लिए चलाये जा रहे अभियान का एक हिस्सा है.
फरार था आरोपी
जगत नारायण सिंह मनीष गुप्ता की हत्या के बाद फरार हो गया था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था. बाद में पिछले वर्ष ही अक्टूबर माह में जगत नारायण को गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मनीष गुप्ता की हत्या के बाद विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चौतरफा घेराबंदी शुरू कर दी थी.
यह भी पढ़ें-