Uttarakhand Politics: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मनीष खंडूरी ने शनिवार (9 मार्च) को बीजेपी का दामन थाम लिया है. मनीष खंडूरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गए. कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी देहरादून में बीजेपी महानगर ऑफिस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान चुनाव प्रभारी दुष्यन्त कुमार गौतम और प्रदेश पार्टी प्रमुख महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे.


मनीष खंडूरी 8 मार्च को कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. मनीष खंडूरी के इस्‍तीफे के बाद उत्‍तराखंड की राजनीति में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था. कांग्रेस से इस्तीफे के बाद से ही उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी. 


मनीष खंडूरी बीजेपी में शामिल


जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पौड़ी सीट से मनीष खंडूरी को लोकसभा चुनाव में उतारने की तैयारी कर रही थी लेकिन नाम की घोषणा से पहले ही मनीष खंडूरी ने कांग्रेस को अलविदा कह बीजेपी का दामन थाम लिया है. वही मनीष खंडूरी ने कहा कि बीजेपी ने मेरे पिता को दो बार मुख्यमंत्री और बहन ऋतु खंडूरी को विधानसभा अध्यक्ष बना कर एहसान किए हैं. साथ ही उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेताओं के सामने ही राहुल गांधी को अच्छा आदमी बताया है लेकिन खंडूरी ने कहा कि अगर बात देश के नेतृत्व और विकास की हो तो बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही वो शख्सियत हैं जो लीडरशीप कर सकते हैं.






सोशल मीडिया पर दी थी इस्तीफे की जानकारी


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, चुनाव प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, बीजेपी के प्रदेश प्रमुख महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में मनीष खंडूरी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि मनीष खंडूरी ने 8 मार्च को सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे को लेकर जानकारी दी थी. मनीष खंडूरी ने लिखा था- 'मैं भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता से तत्‍काल प्रभाव से त्‍यागपत्र दे रहा हूं. मेरा यह फैसला बिना किसी व्‍यक्तिगत हित अथवा अपेक्षा के लिया गया है.'' 


कौन हैं बीजेपी में शामिल होने वाले मनीष खंडूरी?


गौरतलब है कि मनीष खंडूरी साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के पोड़ी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रह चुके हैं. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. मनीष खंडूरी में मार्च 2019 में ही कांग्रेस में शामिल हुए थे. राजनीति में सक्रिय होने से पहले मनीष खंडूरी फेसबुक कंपनी में इंडिया हेड के तौर पर काम कर चुके थे. साल 2019 में राहुल गांधी की मौजूदगी में वो कांग्रेस का हिस्सा बने थे. मनीष के पिता भुवन चंद्र खंडूरी बीजेपी से उत्तरखंड के सीएम रह चुके हैं. उनकी बहन ऋतु खंडूरी बीजेपी से कोटद्वार की विधायक है और विधान सभा की स्पीकर हैं.


ये भी पढ़ें:


Yoga Festival 2024: ऋषिकेश में आज हो रहा अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज, 25 देशों से आए योगाचार्य करेंगे प्रतिभाग