भदोहीः उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के एक रिश्तेदार और ब्लॉक प्रमुख भतीजे पर रेप का आरोप लगा है. दरअसल, महाराष्ट्र के कोलसेवाड़ी थाने में दोनों पर रेप के मामले में FIR दर्ज की गई है. बीते दिनों महाराष्ट्र से पुलिस भी इन्हें गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी.
फिलहाल आरोपी ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा और दूसरे रिश्तेदार के नहीं मिलने पर महाराष्ट्र पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था. वहीं, इस मामले में मनीष मिश्रा का कहना है कि महाराष्ट्र में बाहुबल और धनबल के बलबूते उन पर फर्जी आरोप लगाया गया है और मामला दर्ज किया गया है.
निष्पक्ष जांच करने की हिदायत
वहीं, भदोही पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने पूरे मामले को फर्जी बताते हुए महाराष्ट्र पुलिस को निष्पक्ष जांच करने के लिए हिदायत दी है. उनका कहना है कि 'यह पूरा मामला फर्जी है'. महाराष्ट्र पुलिस को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि ये मामला राजनीतिक द्वेष के चलते दर्ज कराया गया है और महाराष्ट्र पुलिस पहले इस पर गंभीरता से सारे दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर ले तब हमारे पास आए.
जेल में बंद हैं विधायक
बता दें कि, पूरा मामला ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर कुछ महीने पहले उनके रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. उस मामले में विधायक अभी जेल में बंद हैं. विधायक पर मुकदमा दर्ज कराने वाले कृष्ण मोहन तिवारी और विधायक के भतीजे मनीष मिश्रा पर महाराष्ट्र में एक युवती ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया है.
महाराष्ट्र पुलिस आई भदोही
इस मुकदमे के मामले में दोनों की गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र पुलिस भदोही के गोपीगंज थाने में गई थी. मदद नहीं मिलने पर महाराष्ट्र पुलिस वापस जा चुकी है. इस मामले में रेप के आरोपी बनाए गए ज्ञानपुर से ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा ने कहा कि महाराष्ट्र में दर्ज मुकदमे में गलत तरीके से फसाया जा रहा है. सियासी करियर को समाप्त करने की साजिश रची गई है क्योंकि हमने चार बार के बाहुबली विधायक मिश्रा के विरोध में खड़े हैं.
फर्जी हैं आरोप
मनीष मिश्रा का कहना है कि जिस तारीख में उन पर रेप का आरोप लगाया जा रहा है, उस तारीख को वो प्रयागराज के हॉस्पिटल में बच्चे की डिलीवरी के लिए अपनी पत्नी के साथ थे और उस दौरान वो अपने ज्ञानपुर क्षेत्र में भी रहे. इसके साथ ही उनका कहना है कि आरोप लगाने वाली लड़की के पास ऐसे कोई सबूत नहीं हैं जिससे ये साबित हो कि वो महाराष्ट्र गए थे.
फिलहाल इस मामले से संबंधित पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कहा कि राजनैतक द्वेष के चलते रेप का मामला दर्ज कराया गया है, जो देखने से ही फर्जी लगता है. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस को इस मामले में सभी साक्ष्यों को पहले इकट्ठा करें तब हमारे पास आए.
इसे भी पढ़ेंः
प्रधानमंत्री मोदी ने इमरान खान को भेजा खत, जानें क्या कहा है?
दिल्ली में आज आए कोरोना के 1101 नए मामले, होली और शब-ए-बारात के लिए गाइडलाइन जारी