Etawah News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और इटावा के बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया (Ram Shankar Katheria) ने कहा कि यदि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की भी जांच हो जाए और वह दोषी पाए जाएंगे तो उनका भी वही परिणाम होगा जो मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का हुआ है. इस दौरान प्रयागराज मुद्दे पर भी उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया.
उमेश पाल हत्याकांड पर यह बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री
पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के सह प्रभारी बीजेपी सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया ने प्रयागराज में उमेस पाल हत्याकांड पर विपक्ष को घेरते हुए साफ-साफ कहा कि कानून से कोई भी खिलवाड़ करेगा तो उसका इसी तरह का अंजाम होगा. उन्होंने कहा कि जो दोषी होंगे और जो कानून से खिलवाड़ करेंगे, उनके साथ कानून सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार कानून के साथ कार्रवाई कर रही है.
बोले, स्वतंत्र एजेंसी कर रही कार्रवाई
दिल्ली में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अखिलेश यादव की बीजेपी को लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सीटों से हरा देने की चेतावनी के बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो रामशंकर कठेरिया ने कहा कि मनीष सिसोदिया की जांच हुई. स्वतंत्र एजेंसी जांच में जितने भी दोषी पाए गए, उनसे पूछताछ कर रही है. एजेंसी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि यदि अखिलेश यादव की जांच हो और वह यदि दोषी पाए गए तो उन पर भी कार्रवाई होगी. ट्वीट की राजनीति के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया ने कहा कि यह पूरा ट्वीट विपक्ष का है. ये ट्वीट कर विपक्षी एकता बना रहे हैं. लेकिन, सत्य तो यह है कि तीन लोग भी एक नहीं हैं.
बोले सांसद, सपा और बसपा देती है अपराधी तत्वों को संरक्षण
अतीक अहमद के मुद्दे पर बीएसपी और सपा की जुबानी जंग पर भी रामशंकर कठेरिया ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि यह एक दूसरे को दोषी बता रहे हैं. इन सब से हमारा कोई लेना देना नहीं है. इन जैसे लोगों को संरक्षण भी इन दोनों पार्टियों ने ही दिया है. यह गुंडई के प्रतीक थे. सपा और बसपा ने अपनी अपनी सरकारों में इन्हें संरक्षण दिया है. बीजेपी की सरकार ने इन्हें खत्म किया है. पूरे उत्तर प्रदेश में अब कानून का राज है. गुंडाराज का पूरी तरह से सफाया हो गया है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों के साथ मध्य प्रदेश का भी चुनाव नवंबर के अंत में होना है. चुकी रामशंकर कठेरिया सह प्रभारी हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि दो तिहाई बहुमत के साथ हम मध्य प्रदेश में भी सरकार बनाएंगे.
यह भी पढ़ें: Abbas Ansari News: चित्रकूट जेल में अब्बास अंसारी को पत्नी से मिलाने का मामला, आरोपी डिप्टी जेलर पर गिरी गाज