Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई के भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यालय पर मिश्रिख सीट से सांसद अशोक रावत ( Ashok Rawat) और सदर सीट से सांसद जयप्रकाश रावत (Jai Prakash Rawat) ने केंद्रीय आम बजट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के सांसदों ने केंद्रीय बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा कि यह बजट सर्वस्पर्शी है और यह बजट सप्तर्षि को आकलन करते हुए बनाया गया है. जिससे समाज के सभी तबकों का फायदा होगा. इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर दोनों सांसदों ने निशाना साधा और कहा अखिलेश यादव का माफियाओं के प्रति नरम दिल वाला रवैया है.


हरदोई के सदर सांसद जयप्रकाश रावत ने किसान नेता राकेश टिकैत के बयान को लेकर कहा राकेश टिकैत को किसी ना किसी तरह से फायदा उठाना है किसानों के बीच में जाकर. जबकि बीजेपी की सरकार किसानों के हित में काम करती है. उन्होंने कहा इस बार भी कई प्रावधान रखे हैं किसानों के आमदनी कैसे बढ़े उनकी फसल कैसे ज्यादा उपजाऊ हो. गन्ना किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को लेकर अगर सबसे ज्यादा काम किया है तो प्रदेश सरकार ने योगी के नेतृत्व की सरकार ने काम किया है.


 माफियाओं के लिए अखिलेश का नरम दिल


वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर अखिलेश यादव के ट्वीट के जवाब में उन्होंने कहा मनीष सिसोदिया की काफी दिनों से जांच चल रही थी जिसमें पूरी तरह से उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए गए हैं. शराब घोटाले में तभी उनके ऊपर कार्यवाही सीबीआई ने की है, सीबीआई अपना काम कर रही है उस पर सरकार से कोई लेना देना नहीं है.  अखिलेश यादव हर बात का मुद्दा बनाते हैं. जब मुख्यमंत्री माफियाओं के विषय में बोल रहे थे तब अखिलेश ने एक शब्द कहा था कि माफियाओं के लिए कैसी भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं. अखिलेश माफियाओं के लिए एक नरम दिल रखे हुए हैं उनकी भाषा इस तरह की है उस तरह उनकी सोच है इसके लिए क्या कहा जा सकता है.


जो गलत करेगा वह सजा पाएगा


दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अखिलेश यादव के बयान पर मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने कहा मनीष सिसोदिया की परिस्थितियां और छवि सभी देख रहे हैं कि कितना बड़ा शराब घोटाला हुआ है. जो ऐसा काम कर रहा है वह शिक्षा के लिए अच्छा काम कैसे करेगा वह जरूर कुछ ना कुछ वहां गलती कर रहा होगा. बीजेपी सांसद ने कहा कि जब उसकी रिपोर्ट आई है तभी तो कार्यवाही हुई है. कानून व्यवस्था है वह पूरी तरीके से सख्त है, कहीं से कोई गलत करेगा बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने प्रयागराज घटना को लेकर कहा कि घटना दुखद है गलत हुआ है. सरकार पूरी तरीके से एक्शन लेगी सीएम योगी चुप नहीं बैठने वाले हैं. कानपुर में विकास दुबे का प्रकरण सभी ने देखा है. उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि भगवान के यहां देर है अंधेर नहीं है जो गलत करेगा वह सजा पाएगा, पीड़ित को न्याय मिलेगा.


Manish Sisodia Arrested: कौन है शराब घोटाले का मास्टरमाइंड? मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर रवि किशन का AAP से सवाल