Manish Sisodia Arrest: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी पर गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan ) ने आम आदमी पार्टी (AAP) से करारे सवाल किए हैं. बीजेपी सांसद रवि किशन ने आप को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि शराब घोटाले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अब यह देखना महत्वपूर्ण है कि इस शराब घोटाले का मास्टरमाइंड कौन है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रयागराज की घटना में शामिल बदमाशों के लिए मोटा फांसी का फंदा तैयार है.


गोरखपुर के सांसद रवि किशन सोमवार को एनेक्सी भवन सभागार में बजट पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को सही ठहराया. रवि किशन ने कहा कि सीबीआई देश की सबसे बड़ी संस्था है. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने आपको या मुझे क्यों नहीं गिरफ्तार किया? उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया ने जरूर कुछ किया है. 135 करोड़ जनता के बीच में सीबीआई का स्तर बहुत ऊंचा है. रवि किशन ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने शराब नीतियों को क्यों बदला? इसका फायदा किसको गया? रुपये कहां गए, क्या घोटाला था और किस प्रदेश से रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ? इस पूरे घोटाले के मास्टरमाइंड कौन है.


सीबीआई के आगे गूंगा भी बोलता है


इसके साथ ही रवि किशन ने सवाल किया कि किस प्रदेश के चुनाव में यह पैसे खर्च किए गए? इसका जवाब उन्हें देना होगा. सांसद रवि किशन ने कहा कि जनता को छल कर उनकी भावनाओं को लूट कर पद पर आ गए. पद मिल गया और सरकार बन गया तो आप जनता की भावनाओं से खेलोगे. वे सीबीआई में गए हैं, वहां पर गूंगा भी बोलता है. ऐसे कोई नहीं पकड़ा जाता है. उन्होंने कहा कि मनोज तिवारी वहां के सांसद हैं. उन्हें वहां की बातें गहरे से पता है. बीजेपी के हर मंच और चुनाव में बोलते रहे हैं. सांसद रवि किशन ने कहा कि उन्‍हें सारे सवालों के जवाब देना होगा. कितने हजार करोड़ का घोटाला था. कौन मास्‍टर माइंड है. रुपये कहां गए. सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. इन सारे सवालों के जवाब देना होगा. ये बहुत बड़ा घोटाला दिल्‍ली में हुआ था.


प्रयागराज हत्याकांड पर दी ये प्रतिक्रिया


वहीं प्रयागराज की घटना पर उन्‍होंने कहा कि गवाह, अधिवक्‍ता और पुलिसवाले को मारा है. मोटा फांसी का फंदा तैयार है, सारे पकड़े जाएंगे. कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. एक भी अपराधी नहीं बचेगा, मिट्टी में ही नहीं देखिए कहां ये अपराधी भेजे जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रयागराज की घटना पर उन्होंने मिट्टी में मिलाने की बात कही है. उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता है. साजिश के तहत घटना को अंजाम देने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.


UP News: महंगाई के सवाल पर भड़क गए BJP सांसद निरहुआ, पत्रकार को देश से बाहर जाने की दे डाली सलाह