Manish Sisodia Arrested: 'CBI स्वतंत्र है...ये राजनीति कर रहे हैं', मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले बीजेपी सांसद विनोद सोनकर
UP News: बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि सरकार निष्पक्ष तरीके से काम कर रही है.
Manish Sisodia Arrest: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ पहुंचे कौशाम्बी से बीजेपी (BJP) के सांसद विनोद सोनकर (Vinod Sonkar) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के हमलों पर जवाब दिया. इस दौरान बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि ये राजनीति कर रहे हैं, सीबीआई (CBI) स्वतंत्र है. इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने कश्मीरी ब्राम्हण की हत्या व शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) पर भी हमला बोला.
दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा
प्रतापगढ़ में बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि सरकार निष्पक्ष तरीके से काम कर रही है और जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह पूरी तरीके से निराधार हैं. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी सीबीआई ने की है. बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाए जा रहे आरोप पूरी तरीके से निराधार हैं. उन्होंने कहा कि यदि आम आदमी पार्टी को मनीष सिसोदिया कितनी चिंता है तो पूरी जांच में सहयोग करें और दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.
बीजेपी सरकार का बजट किसानों के हित के लिए
इसके साथ बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने कश्मीर में हुई कश्मीरी पंडित की हत्या के मामले में भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आने के बाद से ही लगातार अपराध में कमी आई है और जो भी आयोजित इस तरह के कृत्य कर रहे हैं उन्हें सरकार छोड़ेगी नहीं. वहीं बीजेपी सरकार द्वारा दिए गए बजट की सराहना करते हुए विनोद सोनकर ने कहा यह बजट किसानों के साथ आम आदमी के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. जिसमें सभी जाति समुदाय और संप्रदाय को लाभ मिलना सुनिश्चित है.