Manish Sisodia Arrest: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के बाद राजनीति जहां बीजेपी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर हमला करती नजर आ रही है तो वहीं अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), आम आदमी पार्टी के समर्थन में उतर गई है. इसके साथ ही सपा भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) पर हमलावर नजर आ रही है. दरअसल, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और साथ ही बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. 


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- "मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया है कि बीजेपी सरकार 2024 से पहले ही अपनी हार मान चुकी है और अलग-अलग प्रदेशों में विपक्षी राजनीतिक शक्तियों को झूठे मुकदमों में फंसा रही है. इसीलिए अलग-अलग प्रदेशों में विपक्षी राजनीतिक शक्तियों को झूठे मुकदमों में फंसा रही है, लेकिन संघर्षशील लोग जेल जाने से नहीं डरते. सच को भला कब तक गिरफ्तार कर रखा जा सकता है."



क्या है पूरा मामला?
मालूम हो कि दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) को लेकर 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई (CBI) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, 'यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है. वहीं दूसरी ओर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पर पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इस पार्टी के मुखिया दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी के पाप का घड़ा आज फूट गया है. वहीं आप सांसद संजय सिंह ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कहा कि तुम्हारी तानाशाही का अंत होगा, मनीष बाहर आएंगे. देश के करोड़ों लोगों की दुआएं उनके साथ हैं, देश के करोड़ों लोगों का धिक्कार आपके साथ है.


यह भी पढ़ें:-


PM मोदी बोले- कभी लचर कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता था यूपी, अब तेजी से कर रहा तरक्की