Manish Sisodia Arrested: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके प्रतिक्रिया दी है. सपा ने ट्वीट करके लिखा- "समाजवादी पार्टी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जी की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती है. सरकारी संपत्तियों को बेचने,महंगाई और बेरोज़गारी जैसे मुद्दों को दबाने के लिए विपक्षी नेताओं को जबरन गिरफ्तार करवा रही भाजपा. लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है दमनकारी भाजपा सरकार."
दिल्ली को अनिश्चित काल के लिए घेर लेना चाहिए- आई पी सिंह
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आई.पी. सिंह (IP Singh) ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कहा- "दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बीजेपी की CBI ने गिरफ्तार कर लिया. मुँह खोलने की सजा दी गई." इसके साथ ही सपा प्रवक्ता ने ट्वीट कर लिखा- "समूचे विपक्ष को एकजुट होकर दिल्ली को अनिश्चित काल के लिए घेर लेना चाहिए. आपातकाल के खिलाफ देश की राजधानी को ठप कर देना चाहिए. शिवसेना को तहस-नहस करने के बाद #आप को निशाना बनाया जा रहा है. क्षेत्रीय दल और उनके बड़े बड़े नेता केंद्रीय जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं."
मनीष बेकसूर, उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति- अरविंद केजरीवाल
वहीं मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा- "मनीष बेकसूर हैं. उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है. मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है. लोग सब देख रहे हैं, लोगों को सब समझ आ रहा है. लोग इसका जवाब देंगे. इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे. हमारा संघर्ष और मजबूत होगा."
एक को गिरफ्तार करोगे तो हजार मनीष सिसोदिया पैदा होंगे
इसके साथ ही आप विधायक आतिशी ने सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कहा, 'आज ये गिरफ्तारी किसी पॉलिसी से नहीं जुड़ी हुई है. मनीष की ये गिरफ़्तारी AAP और केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से जुड़ी हुई है. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं, एक को गिरफ्तार करोगे तो हजार मनीष सिसोदिया पैदा होंगे.