Manish Sisodia Arrested: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अखिलेश ने दी थी प्रतिक्रिया, अब केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'सपा बहादुर...'
Manish Sisodia Arrest: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार को आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. इस मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी थी.
![Manish Sisodia Arrested: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अखिलेश ने दी थी प्रतिक्रिया, अब केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'सपा बहादुर...' Manish Sisodia Arrested UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya Attacks on Akhilesh Yadav Liquor Policy Scam Manish Sisodia Arrested: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अखिलेश ने दी थी प्रतिक्रिया, अब केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'सपा बहादुर...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/46546d48714a1f37c059d34921edb5fb1677517462502487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की शराब घोटाले में सीबीआई (CBI) द्वारा गिरफ्तारी के बाद लगातार बयानबाजी जारी है. आप नेता की गिरफ्तारी राजनीति गलियारों में इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. इसी के चलते समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) आम आदमी पार्टी (AAP) के समर्थन में नजर आ रही है तो वहीं बीजेपी हमलावर बनी हुई है. सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आम आदमी पार्टी का समर्थन करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला था. अब अखिलेश की इस प्रतिक्रिया पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने पलटवार किया है.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा- "मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सपा बहादुर अखिलेश यादव जरूरत से ज्यादा उत्तेजित हो रहे हैं." बता दें कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा था- "दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करके बीजेपी ने साबित कर दिया है कि बीजेपी शिक्षा ही नहीं बल्कि दिल्ली के बच्चों के भविष्य के खिलाफ भी है. दिल्ली की जनता इसका जवाब अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सातों सीटें हराकर देगी."
इससे पहले अखिलेश यादव ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, "मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया है कि बीजेपी सरकार साल 2024 से पहले ही हार मान चुकी है, इसीलिए अलग-अलग प्रदेशों में विपक्षी राजनीतिक शक्तियों को झूठे मुकदमों में फंसा रही है, लेकिन संघर्षशील लोग जेल जाने से नहीं डरते. सच को भला कब तक गिरफ्तार रखा जा सकता है." सीबीआई ने साल 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया था.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)