Manish Sisodia Resigns: केशव प्रसाद मौर्य का AAP पर वार, कहा- 'अब दिल्ली के सीएम केजरीवाल खुद दे दें इस्तीफा'
Manish Sisodia Arrest: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अरविंद केजरीवाल यदि आप मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफ़ा गिरफ़्तारी के बाद ले लेते तो शायद कुछ दिनों राजनीतिक नौटंकी चल जाती,
UP Politics: शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के बाद राजनीति गरमाई हुई है. जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी इस गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर नजर आ रही है. इसी के चलते उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर वार किया है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि अरविंद केजरीवाल यदि आप भ्रष्टाचार के आरोपी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन का इस्तीफ़ा गिरफ़्तारी के बाद ले लेते तो शायद कुछ दिनों राजनीतिक नौटंकी चल जाती, अब आप खुद नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा दें, इस बयान के बाद एक बार फिर सियासत गरमा गई है.
दोनों मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
बता दें कि दिल्ली के मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच मंगलवार को दोनों ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने साल 2021-22 के लिए शराब नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार शाम गिरफ्तार किया था. यह नीति अब रद्द की जा चुकी है. इसके अलावा सत्येंद्र जैन धनशोधन के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया और दोनों मंत्रियों के इस्तीफे को लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा और उनके इस्तीफे तक की बात कर दी.
यह भी पढ़ें:-