Manish Sisodia In Gorakhpur: यूपी चुनाव में ताल ठोक रही आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) आज गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने आप के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि किसान, आम इंसान, नौजवान, महिलाएं सभी चाहते हैं कि उनका भला हो. जब चुनाव आते हैं, तो लोग कहते हैं कि हमारे पैसे का क्या हुआ. अस्पताल का क्या हुआ. लेकिन वो कहते हैं कि पहले जाति और धर्म पर बात करो. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली में शिक्षा और स्कूलों (Delhi School) में काम करके दिखाया है. नौकरियों देकर दिखाई है. ये काम यूपी में भी हो सकता है. यूपी में भी हमने विकल्प खड़ा किया है और हम काम के नाम पर वोट की बात करते हैं.
मनीष सिसोदिया ने कही ये बात
मनीष सिसोदिया ने कहा यहां आए लोगों की संख्या को देखकर कहा जा सकता है कि कैसे अच्छी शिक्षा, ईमानदार राजनीति, अच्छे अस्पतालों, स्कूल-कालेजों की उम्मीद सहजनवां में भी आ चुकी है. यकीन नहीं होता, कुछ 6-7 साल पहले कुछ लोगों ने भ्रष्ट राजनीति के बीच ईमानदार राजनीति की बात सोची और आम आदमी पार्टी का गठन किया. आज देश के कोने-कोने तक ईमानदार राजनीति गांव-गांव तक पहुंच गई है. ये देखकर खुशी हो रही है. उन्होंने बिना किसी दल का नाम लिए कहा कि ये लोग एक बार धर्म के रूप में लड़ाएंगे. इसके बाद जाति के नाम पर लड़ाएंगे. उन्हें लगता है कि स्कूल की बात कौन करता है. अस्पताल की बात कौन करता है. वे सोचते हैं कि जाति-धर्म के नाम पर लड़ा देंगे.
केजरीवाल जानते है बिजली बिल जीरो करना
सिसोदिया ने कहा कि अब स्कूल-कॉलेज बनाने की राजनीति सहजनवां में चलेगी. भाजपा, सपा और बसपा को मौका देकर देखा. लेकिन, स्कूल किसी ने ठीक नहीं कराए. मैं यहां पर एक-दो स्कूल देखकर आया हूं. आप अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और विजय उपाध्याय को वोट देकर देखिए. ये इंटर कालेज प्राइवेट स्कूल से अच्छा न हो जाए, तो आप कहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा, अच्छा इलाज और बिजली के बिल जीरो करना न तो भाजपा वालों को आता है. न बसपा और सपा वालों को आता है. पांच साल के अंदर दिल्ली में स्कूल, अस्पताल और बिजली के बिल जीरो करके दिखा दिए. भाजपा चुनाव का इंतजार कर रही थी.
पेट्रोल के दामों पर बोले सिसोदिया
डिप्टी सीएम ने कहा कि पेट्रोल के दाम बढ़ने वाले हैं. कुछ लोग मजाक में कह रहे थे कि यूपी का चुनाव थोड़ी देर तक चला दो. कम से कम दाम तो नहीं बढ़ेंगे. वे चुनाव से बांधकर रखते हैं. हम काम से बांधकर रखते हैं. चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हमें वोट दे देना हम बिजली के बिल आधे कर देंगे. चुनाव के बाद उन्होंने सरकार बनते ही बिजली के बिल आधे कर दिए. हमने कहा है कि 300 यूनिट बिजली फ्री कर देंगे, तो इससे ज्यादा करके दिखाएंगे.
बीजेपी से पूछे ये सारे सवाल
बीजेपी पर हमला बोलते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी वाले आपके पास वोट मांगने आएंगे तो पूछना अस्पताल, स्कूल, नौकरियां लगवाईं क्या. उन्हें बिजली का बिल दिखा देना. दोगुना बिजली बिल कर दिया. यूपी के बहुत सारे लोग दिल्ली में रहते हैं. रोजगार, शिक्षा और अन्य वजहों से. उनसे पूछना कि दिल्ली में बिजली का बिल पांच साल पहले कितना था और अब कितना है. उनके बच्चे हमारे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं. पहले टेंट लगाकर पढ़ते थे. दिल्ली के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूल की तरह हो गए हैं.
ये भी पढें-
UP Election: यूपी चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी का ढाई साल वाला दांव, अखिलेश यादव पर लगाया बड़ा आरोप
UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य ने अभी से किया 2027 के लिए बड़ा दावा, अखिलेश यादव पर साधा निशाना